Watch: 'बागेश्वर धाम से जुड़ने के लिए पहले ये तीन चीजें घर छोड़कर आओ', धीरेंद्र शास्त्री का फरमान हुआ वायरल
Bageshwar Dham Video: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो में बताया की इन 3 चीज़ों को करने से कोई भी व्यक्ति बागेश्वर धाम से जुड़ सकता है. जानिए वो क्या चीज़ें है
![Watch: 'बागेश्वर धाम से जुड़ने के लिए पहले ये तीन चीजें घर छोड़कर आओ', धीरेंद्र शास्त्री का फरमान हुआ वायरल dhirendra shastri bageshwar dham video viral how to join bageshwar dham process Dhirendra Shastri unseen video Watch: 'बागेश्वर धाम से जुड़ने के लिए पहले ये तीन चीजें घर छोड़कर आओ', धीरेंद्र शास्त्री का फरमान हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/52bfae61ba4566ea3028aa404b4c86e71677565596377208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhirendra Shastri Viral Video: इन दिनों बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सुर्खियों में बना हुआ है. बागेश्वर धाम और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने लाखों लोग पहुंच रहे है. उनका विश्वास है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पास उनकी हर समस्या का समाधान है. दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री अपने पास एक परचा रखते हैं. जब भी कोई भक्त उनके पास आता है तो वह उस भक्त के बोलने से पहले ही भक्त का नाम और उसकी समस्या बता देते हैं. इसके बाद वो उस समस्या का हाल पर्चे पर लिख देते हैं. इसी चमत्कार की वजह से लाखों की संख्या में भक्त बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. लेकिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो में बताया कि बागेश्वर धाम से जोड़ने के लिए किसी को भी पहले 3 काम करने होंगे. आइये जानते हैं वो क्या है.
बागेश्वर धाम जोड़ने की ये है शर्ते
तेज़ी से वायरल हो रही वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) कहते हैं कि यदि किसी व्यक्ति को बागेश्वर धाम से जुड़ना है तो वो 3 चीज़ें घर छोड़कर आए. पहले है रुपया. धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, "तुम कितने ही बड़े आदमी हो. ईश्वर करें तुम कुबेर के अंकल बन जाओ, लेकिन कितने भी दान चढ़ावे से आपको बागेश्वर धाम में वीआईपी (VIP) ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा. " दूसरी शर्त है कि भक्त अपना पद घर छोड़कर आए भले ही कोई सबसे बड़े पद यहां तक कि "इंद्र देव के ग्रांडफादर " क्यों न बन जाओ, लेकिन अपने पद का अहम घर छोड़ कर ही आओ. उन्होंने बताया कि बाला जी न तो झुकाओ है न ही बिकाऊ है.
भक्तो की समस्या को हल करते है धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री के समर्थक उनको चमत्कारी मानते हैं. ऐसे कई वाक्य हुए हैं, जिनमें वो भक्त की शिकायतों और समस्याओं को पहले ही भाप लेते हैं. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक शख्स पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास फरियाद लेकर पहुंचता है. वह कहता है कि उसके मृत भाई का पुनर्जन्म हो जाए. इसपर शास्त्री कहते हैं, 'आपने एक बार बाला जी के पास ऐसी अर्जी लगाई थी कि आपके भाई दोबारा आपके घर में प्रवेश ले लें और उनका पुनर्जन्म हो जाए. आपका पुत्र होगा. साल 2026 में 9 नवंबर को उनका जन्म होगा. उनके मस्तक पर दाईं आंख के ऊपर दाग होगा और वो भाई ही पुनर्जन्म में आएंगे.' ऐसे ही और कई चमत्कारी तुल्य वाक्यों की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)