Watch: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को चमत्कार दिखाने के लिए मिला 1 करोड़ मिलने का चैलेंज, देखें क्या दिया जवाब
Dhirendra Shastri Reply Prakash Tata Challenge: प्रकाश टाटा ने कुछ दिन पहले बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज किया था. अब धीरेंद्र शास्त्री ने प्रकाश टाटा को जवाब दिया है.
Dhirendra Shastri Reply Prakash Tata Challenge: सोशल मीडिया पर एक बार फिर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री चर्चा का विषय बने हुए हैं. एक बार फिर बागेश्वर महाराज को चुनौती दी गई है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को सेलिब्रिटी आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा ने चैलेंज किया था. बता दें कि आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा ने चैलेंज करते हुए कहा था कि यदि उनके लिखे पर्ची को बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री अपने पर्चे में लिखकर बता दें तो उन्हें 1 करोड़ रुपये की दक्षिणा देंगे. प्रकाश टाटा ने ये भी कहा था कि यदि धीरेंद्र शास्त्री सही जवाब नहीं दे पाए तो वे उन्हें यानी प्रकाश टाटा को सिर्फ 11 लाख रुपये देने होंगे.
बता दें कि छिंदवाड़ा में डॉ प्रकाश टाटा ने पिछले दिनों बागेश्वर महाराज को चैलेंज दिया कि बागेश्वर बाबा यदि चमत्कार दिखाते हैं तो वो 1 करोड़ रुपये देंगे. अब बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने डॉ प्रकाश टाटा को जवाब देते हुए कहा है कि हम कोई फरमाइशी गीत नहीं हैं. आगे उन्होंने कहा कि हमने कई बार चैलेंज को एक्सेप्ट किया है और कितनी बार नहीं किया है. बागेश्वर धाम के महाराज ने कहा कि उनके पास कई सारे काम है, भला अब यही काम बचा है क्या जो सभी लोगों को जवाब देते रहें.
View this post on Instagram
प्रकाश टाटा के चैलेंज पर धीरेंद्र शास्त्री का पलटवार
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि जो लोग ऐसे चैलेंज करते हैं वह असल में सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए करते हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सेलिब्रिटी आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा ने चैलेंज किया था. मडिया के सवालों का जवाब देते हुए वह यह सभी बातें कहे हैं. उन्होंने कहा कि चैलेंज करने वाले एक सस्ती लोकप्रियता पाने का एक तरीका है. ऐसा करने वाले अपने आप को लोगों के बीच फेमस करने के लिए यह तरीका अपनाते हैं.
इससे पहले भी महाराज को मिला था चैलेंज
बता दें कि आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री को अपनी संस्था आत्मा सम्मान मंच की ओर से चुनौती दी थी. प्रकाश टाटा का कहना है कि उनका उद्देश्य भारत में अंधविश्वास फैलाने वाले को हटाना है. इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज दिया गया था. बता दें कि प्रकाश टाटा से पहले नागपुर में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने भी धीरेंद्र शास्त्री को खुला चैलेंज दिया था. सोशल मीडिया पर प्रकाश टाटा को धीरेंद्र शास्त्री के जवाब का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Watch: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महिला से कहा- 'ऐसी बेटी का क्या करोगी जो प्यार के चक्कर में तुम्हारी...'