Bageshwar Dham Chamatkar: बालाजी महाराज धीरेन्द्र शास्त्री अपने चमत्कारों से सब का ध्यान खींच रहे है. वो न सिर्फ श्रद्धालु की पर्चे पर लिखी समस्याओं को बिना देखे बता देते है बल्कि उनकी समस्याओं का निवारण भी तभी तभी कर देते है. ऐसे ही एक वायरल वीडियो में वो एक माता के विकलांग बच्चे को कुछ समय में ही काफी हद तक ठीक कर देते है. 


मंच पर माता ने लगायी बेटे की अर्जी


वायरल वीडियो में एक महिला अपने बच्चे की अर्जी लेकर धाम आती है. वो बताती है कि बच्चा सही से बोल नहीं पाता. महिला इतना ही बोलती है कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री महिला को बच्चे की बाकी समस्याएं भी बता देते है. धीरेन्द्र शास्त्री पर्चा बढ़कर कहते है कि बच्चे को चलने में दिक्कत है. उसके सूनापन है और पैर मोड़ गए है. बच्चे की वाणी भी खुल नहीं रही है. उसकी वाणी को ठीक होने में 7 साल का समय लगेगा. धीरेन्द्र शास्त्री आशीर्वाद देते है कि बच्चे को चलने में आज से आराम मिलने लगेगा.



चलने लगा विकलांग बच्चा 


धीरेन्द्र शास्त्री महिला को बच्चे के पैर पर हाथ फेरने को कहते है. फिर बच्चे को खड़ा कराकर धीरेन्द्र शास्त्री उसका हाथ पकड़कर मंत्र पड़ते है.  थोड़े समय बाद वो महिला से फिर बच्चे के पैर पर हाथ फेरने को कहते है. इसके बाद कुछ और मंत्र धीरे से पड़ने के बाद धीरेन्द्र शास्त्री उस माता से बच्चे को चलने को कहते है. महिला ऐसा करती है और दरबार में सब चौक जाते है. वो बच्चा जो ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था, वो बच्चा अब काफी बेहतर ढंग से चल पा रहा था. वो सीढ़ियां भी चढ़ रहा था. दरबार में बैठे लोग भी तालियां बजाने लगे. 


ये भी पढ़ें -
Watch: 'मैं भगवान को घर से फेंक दूंगी नहीं तो...', महिला ने धीरेंद्र शास्त्री को दिखाई उंगली, वजह चौंका देगी!