Watch: 'आजकल के मॉडर्न जमाना के कुछ पति तो... समझ जाओ', धीरेंद्र शास्त्री ने पहनाई इस शख्स को फूलों की माला, देखें वीडियो
Dhirendra Krishna Shastri viral video: धीरेन्द्र शास्त्री दरबार में पति पत्निओं के मॉडर्न रिश्ते पर बात करते है. वो कहते है कि पहले की महिलाएं अपने पति की सेवा करती थी. आज पति ही पत्नी की सेवा करते है.
![Watch: 'आजकल के मॉडर्न जमाना के कुछ पति तो... समझ जाओ', धीरेंद्र शास्त्री ने पहनाई इस शख्स को फूलों की माला, देखें वीडियो Dhirendra Shastri Bageshwar Dham viral video Dhirendra Shastri talks about modern time husband wife relationship watch video Watch: 'आजकल के मॉडर्न जमाना के कुछ पति तो... समझ जाओ', धीरेंद्र शास्त्री ने पहनाई इस शख्स को फूलों की माला, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/5f526d2294ad5438437d59a398caf33e1679018961004664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार नाम से मशहूर धीरेन्द्र शास्त्री एक वायरल वीडियो में मॉडर्न पति पत्नियों के रिश्ते पर चुटकी लेते हुए दिख रहे है. वो दरबार में बैठे पतियों से पूछते है कि क्या कोई ऐसा पति वह है जो कह सके कि उसकी पत्नी रोज उसकी सेवा करती है. यही नहीं वो एक ऐसे पति से इतने प्रभावित होते है कि उसे मंच पर फूलो की माला तक डलवाते है.
मॉडर्न पति क्या करते है ?
धीरेन्द्र शास्त्री कहते है कि अगर किसी का पति को बार बार हलवा खिलाया जा रहा हो या बा बार चाय के लिए पुछा जा रहा है तो समझ जाओ कुछ गड़बड़ है. अगर पति की सेवा पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है तो दो चीज़ें होगी. धीरेन्द्र शास्त्री तुक बनाते हुए कहा कि ऐसे पतियों का या तो गाला कटेगा या जेब कटेगी. वो आगे कहते है कि पहले की महिलाएं अपने पति की खूब सेवा करती थी. पर आज वैसा देखने को नहीं मिलता है. आज के मॉडर्न ज़माने में तो कुछ पति ही अपनी पत्नि की सेवा करते है. वो इस बात पर जोर देते है कि वो दरबार या भारत की पत्नियों की बात नहीं कर रहे है. बल्कि विदेश की महिलाओं की बात कर रहे है.
व्यक्ति को पहनाई फूलो की माला
बागेश्वर धाम सरकार दरबार के पुरुषों से पूछते है कि यहां कोई ऐसा बहादुर आदमी है जिसकी पत्नी उसकी रोज सेवा करती है. जिसकी पत्नी रोज चरणों की सेवा करती हो. पूरे दरबार में सिर्फ एक ही पति का हाथ उठता है. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री फिर से उस शख्स से पूछते है कि क्या वाकई में उनकी पत्नी उनकी सेवा करते है या कैमरा या पत्नी के डर से उसने हाथ उठाया है. इस पर व्यक्ति कहता है कि उसकी पत्नी सही में रोज उसकी सेवा करती है. पत्नी भी दरबार में मौजूद होती है. धीरेन्द्र शास्त्री उस व्यक्ति की पत्नी को भी खड़े होने को कहते है. वो कहते है कि ये पति बहुत भाग्यशाली है. बालाजी महाराज धीरेन्द्र शास्त्री उस व्यक्ति को मंच पर बुलाकर उसे फूलो कि माला भी पहनवाते है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)