Watch: बागेश्वर धाम में महिला की सोने की चेन हुई चोरी, धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ही बता दिया चोर का ठिकाना, देखें वीडियो
Bageshwar Dham Video: एक महिला अर्जी लगाती है कि उसकी दरबार में किसी ने चैन चुरा ली है. धीरेन्द्र शास्त्री इस पर पर्चा बनाते है. वो मंच से बता देते है कि चेन चुराने वाली चोर वर्तमान में कहा है
Dhirendra Shastri Viral Video: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक वीडियो वायरल हो रही है. इसमें वो बैठे बैठे बता देते है कि भक्त की चैन चुराने वाला शख्स अभी कहा होगा. इस वीडियो में एक महिला अपने भतीजे के साथ आती है. वो बताती है कि वो काफी दूर से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने आयी है. उसने बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का काफी नाम सुना है. जब धीरेन्द्र शास्त्री उससे उसकी परेशानी का पूछते है तो महिला बताती है कि उसकी दरबार में बैठे बैठे किसी ने चैन उतार ली. धीरेन्द्र शास्त्री इस पर अफ़सोस जताते है. महिला आगे बताती है कि उसके शरीर में काफी दर्द रहता है. इसके अलावा वो घर में शांति और बालक की अर्जी लेकर आयी है. वो कहती है कि उसकी बहु के साथ अच्छे संबंध नहीं चल रहे है. उनमें रोज लड़ाई सी होती रहती है.
बताई चोर की लोकेशन
इसके बाद धीरेन्द्र शास्त्री पर्चा पड़ते है. वो कहते है आपको आशीर्वाद है कि आपके पांव और कमर का दर्द जल्द ठीक होगा. घर में संतान की प्राप्ति होगी और घर में क्लेश कम होगा. वो आगे बताते है कि आपकी वर्तमान अर्जी चोरी हुई चैन की है. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कहते है कि जिसने चैन चुराई है उसका नाम सुनीता है. उसने ये चैन तब चुराई जब दरबार में हनुमान जी कि पूजा चल रही थी. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने ये तक बता दिया कि वो वर्तमान में अभी पंडाल के बाहर है और वो 2 तोले की चैन थी. वो और जानकारी देते हुए बताते है कि चैन चुराने वाली महिला पंडाल से दायें तरफ रंगीन कपड़ों में है. वो महावर वाला काम करती है. माइक पर आवाज सुन कर वो बाहर जा रही है. फिर बागेश्वर धाम बाबा ने उन दोनों अर्जी लगाने वालो को कहा कि वो जाकर अब पुलिस की सहायता ले. उनका काम सिर्फ संकेत देने का है.
पुलिस को मंच पर बुलाया
उस महिला और उसके भतीजे के मंच पर उतर जाने के बाद वो एक पुलिस अफसर से बात करते है. वो काफी देर तक माइक बंद कर पुलिस से बात करते है. वीडियो देख कर पता चल रहा है कि वो पुलिस अफसर को चैन चुराने वाली महिला के बारे में और जानकारी दे रहे थे. वो ऊंगली से बाहर की तरफ इशारा भी करते है. इसके बाद वो अफसर बाबा को नमन कर मंच से उतर जाता है. फिर धीरेन्द्र शास्त्री माइक में बताते है कि उन्होंने माइक पर चैन चुराने वाली महिला के बारे में बताकर गलती की. इससे वो पंडाल से भागने लगी थी. लेकिन अब उन्होंने संभल लिया है. वो महिला अब पकड़ी जाएगी.
ये भी पढ़ें -
Watch: महिला के घरवालों ने धीरेंद्र शास्त्री को कहा पाखंडी, बाबा ने समस्या बताकर सबको चौंकाया