Watch: धीरेंद्र शास्त्री ने पर्चा पढ़कर बताया UPSC में सफलता मिलेगी या नहीं? वायरल हुआ वीडियो
Bageshwar Dham Video: UPSC परीक्षा में सफलता के प्रश्न को लेकर एक परीक्षार्थी धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में आती है. पंडित धीरेन्द्र पर्चा पढ़कर जवाब देते है.
Dhirendra Shastri Video: किसी भी परीक्षार्थी के लिए जितना मुश्किल परीक्षा देना होता है उतना ही मुश्किल परीक्षा के नतीजा का इंतज़ार भी. भारत में यूपीएससी (UPSC) परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. इस परीक्षा में लाखों लोग बैठते है लेकिन उनमें से कुछ लोग ही इस परीक्षा में सफल होते है. इसी UPSC परीक्षा में सफलता के प्रश्न को लेकर एक परीक्षार्थी धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में आती है जिसकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
यूट्यूब से पता चला बालाजी सरकार और धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार के बारे में
महिला काशी विश्वनाथ से आती है. उसने बताया की उसे दरबार के बारे में यूट्यूब वीडियो से पता चला है. उसी से वो बालाजी सरकार और धीरेन्द्र शास्त्री के ओर झुकाव हुआ है. फिर वो धीरेन्द्र शास्त्री की कथा भी सुनने लगी. उसने बताया कि उसने अभी हाल ही में यूपीएससी परीक्षा की पहली प्रयास में विफल रही है. वो धीरेन्द्र शास्त्री से पूछने आयी है कि वो UPSC में सफल कब होगी. फिर धीरेन्द्र शास्त्री उस महिला को अपना लिखा हुआ पर्चा पढ़ाते हैं. उसमें उन्होंने लिखा होता है की वो महिला जल्द ही UPSC परीक्षा में सफल हो जायेगी ओर घर में सुख शांति बनी रहेगी.
एक्टिंग में करियर बनेगा या नहीं ?
धीरेन्द्र शास्त्री खुद से ही बताते है कि उनके पर्चे पर महिला कि 2 प्रश्न आये हैं जिसके बाद महिला बागेश्वर धाम के महाराज से अपने भाई को लेकर सवाल करती है. वो पूछती है कि उसके भाई को एक्टिंग में रुचि है तो क्या उसे उसमें सफलता मिलेगी. पंडित धीरेन्द्र जवाब देते है कि भाई एक्टर बनेगा लेकिन वो अभी कमजोर है. उसे तैयारी की जरूरत है.