Bageshwar Dham Video: मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित बागेश्वर धाम पर लाखों भक्त अपनी अर्जी लगाने आते है. इसमें कई लोग ऐसे होते है जो बीमारी से ग्रस्त होते है और बालाजी के आशीर्वाद से ठीक होने बागेश्वर धाम आते हैं. लेकिन ऐसे बहुत ही काम भक्त होते है जिन्हें खुद बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) सैल्यूट करते है. ऐसी ही एक महिला इंस्पेक्टर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वो इंस्पेक्टर अपनी माता की अर्जी लगाने वहां आयी थी.
फ़ोन में लायी मां का फोटो
महिला बाबा धीरेन्द्र शास्त्री को बताती है कि वो अभी इंस्पेक्टर पद पर है. उनके एक बड़ी बहन और एक बड़ा भाई है. पंडित शास्त्री के पूछने पर महिला बताती है कि वो वहां अपनी माता की अर्ज़ी लगाने आयी है . वो अपनी मां का फोटो अपने फ़ोन पर लायी थी. उन्होंने आगे बताया कि उनकी मां को कुछ समय से पेट की दिक्कत है. उनके पापा उनकी माता की काफी सेवा करते है. धीरेन्द्र शास्त्री उन्हें रोक कर अपना परचा पढ़वाते है. उनके पर्चा पर पहले से ही लिखा होता है कि महिला की माता को पाचन क्रिया में दिक्कत और पैरो में दर्द बना रहता है. उन्होंने उपाय दिया कि महिला अपनी माता को कल बागेश्वर धाम के दर्शन करा दे. वही पर उनका झाड़ा लग जायेगा जिससे पूरे घर पर कृपा बनी रहेगी.
धीरेन्द्र शास्त्री ने किया सलाम
उन्होंने बताया की वो एक मामूली परिवार से आती है. उनके माता पिता ने बढ़ी मुश्किल से बच्चों को पढ़ाया लिखाया है. उन्होंने बातों बातों में बताया की उन्होंने 5 साल बॉर्डर पर रहकर ड्यूटी करी है. इस पर धीरेन्द्र शास्त्री महिला के लिए ताली बजाते और साथ ही साथ वहां मौजूद भक्तों से इस महिला इंस्पेक्टर के लिए ताली बजने का अनुरोध करते है. उपाय जानने के बाद महिला आग्रह करती है कि कल की जगह उसी दिन उपाय हो जाये क्योंकि उनकी पुलिस की नौकरी से समय निकलना मुश्किल है. इस पर धीरेन्द्र शास्त्री उनकी परिस्थिति को समझते है और उनसे थोड़ा इंतज़ार करने को कहते हैं.
ये भी पढ़ें -
Watch: बीमार मां और पिता पर कर्ज, धीरेंद्र शास्त्री ने बताया ऐसा उपाय, आंसू रोक नहीं पाई लड़की, वीडियो वायरल