Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में लोगों के आने जाने की सिलसिला हमेशा लगा ही रहता है. चुकी कारण यह है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीस धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कारी विद्या से लोगों को अपनी ओर खींच लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें  शास्त्री कह रहे हैं कि अब अर्जी लगाने के लिए टोकन लेने की आवश्यकता नहीं है. आइए जानते हैं बाबा ने इस वीडियो में क्या कुछ कहा है


दरअसल धीरेंद्र शास्त्री अपना प्रवचन दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बात की. उन्होंने कहा कि अब धाम पर टोकन की व्यवस्था निरस्त किया जा रहा है वह जब भी धाम पर होंगे. तब 3 घंटे का सामूहिक दरबार लगेगा. भभूति और सामूहिक अर्जी लगेगी.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दी है इसमें लोगों ने बाबा को शुक्रिया अदा भी किया है इसके साथ ही कई लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए तरह-तरह के इमोजी द्वारा अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किए हैं.






कांग्रेस ने मुंबई में होने वाले कार्यक्रम का किया विरोध
धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम मुम्बई में 18 और 19 मार्च को होने जा रहा है. इस 2 दिन के कार्यक्रम में एक दिन धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार लगाएंगे. इसकी जानकारी उन्होंने बागेश्वर धाम के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो के माध्यम से दिया. हलांकी महाराष्ट्र में होने वाले इस कार्यक्रम का कांग्रेस नेता विरोध भी कर रहे हैं. इसको लेकर के मुख्यमंत्री को उन्होंने कार्यक्रम का परमिशन नहीं देने का आग्रह भी किया है.


ये भी पढ़ें: Bangalore Weather: आईएमडी ने बेंगलुरु और आसपास के जिलों के लिए येलो अलर्ट किया जारी ,जाने पूरी जानकारी