Watch: जब बागेश्वर धाम सरकार का बॉडीगार्ड बनने आया एक पहलवान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खोल दी उसकी पोल, देखें वीडियो
Bageshwar Dham Chamatkar: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में एक पहलवान वाली कद काठी के व्यक्ति की अर्जी लगती है. व्यक्ति कहता है कि वो पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बॉडीगार्ड बनना चाहता है.
Dhirendra Shastri Chamatkar Viral Video: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में एक बॉडी बिल्डर की अर्जी लगती है. उसके शरीर को देख कर खुद बागेश्वर धाम बाबा पूछ लेते है कि वो बॉडी बनाने की एक्सरसाइज करता हैं क्या. व्यक्ति से जब पूछा गया की उसकी अर्जी क्या है तो उसने अपनी तीन अर्जी बताई. उस पहलवान वाली कद काठी के श्रद्धुलो ने धीरेन्द्र शास्त्री का बॉडीगार्ड बनने की भी इच्छा जताई.
व्यक्ति लाने वाला था हथियार
मंच पर बैठा श्रद्धालु बताता है कि उसकी पहली दिक्कत है कि उसके घर वाले देवताओं का मजाक उड़ाते है. दूसरी, उसके विवाह में बाहर के लोग दखल देते है. इससे उसके विवाह जीवन में उपद्रव बना हुआ है. व्यक्ति तीसरी अर्जी लगता है कि उसे नौकरी में उन्नति मिले. अपनी अर्जी बताने के बाद, व्यक्ति कहता है कि वो जीवन भर पंडित धीरेंद्र शास्त्रीं का साथ नहीं छोड़ेगा. वो उनका बॉडीगार्ड तक बनाना चाहता है. व्यक्ति तो दरबार में बंदूक लाने की सोच रहा था पर उसे लगा कि हथियार की वजह से उसे इजाजत नहीं मिलेगी तो वो बंदूक नहीं लाया.
धीरेन्द्र शास्त्री ने व्यक्ति को बनाया अपना बॉडीगार्ड ?
धीरेन्द्र शास्त्री आशीर्वाद देते है कि व्यक्ति की जॉब में उन्नति की कृपा होगी. शादी में भी कृपा होगी. शास्त्री बताते है कि उसकी हंसी बनने का दोषी वो खुद है. वो इशारों में उससे कहते है कि जब तक पारदर्शिता न हो तब तक उसे बोलना नहीं चाहिए. बॉडीगार्ड बनने की उसकी इच्छा पर धीरेन्द्र शास्त्री बोलते है कि उनका सबसे बड़ा बॉडीगार्ड तो उनके पास रक्षा हुआ मुगदर हैं. इसके अलावा जो श्रद्धालु जो दरबार में पेशी करते हैं वो भी उनके बॉडीगार्ड ही है. इसलिए उन्हें अभी अलग से बॉडीगार्ड की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें -
Watch: जब एक आशिक ने बागेश्वर धाम में लगायी अर्जी, धीरेन्द्र शास्त्री बोले- 'ये तो गलत फंस गया'