Watch: कोई सवाल नहीं फिर भी लग गई अर्जी, पर्चा पढ़ते ही शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री के सामने जोड़े हाथ
Bageshwar Dham Chamatkar: धीरेंद्र शास्त्री मंच पर एक व्यक्ति को बुलाते है. जब उससे सवाल पूछने को बोला जाता है तो व्यक्ति बताता है कि उसका कोई सवाल नही है.वो तो बस वहा बाबा का आशीर्वाद लेने आया है.
Dhirendra Shastri Chamatkar Viral Video: बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री से आमतौर पर लोग अपनी दिक्कतों का समाधान पाने के लिए ही मिलते है. जब भी कोई श्रद्धालु मंच पर आता है, तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर्चे पर उसका नाम और उसकी दिक्कतों और प्रश्नों को लिख देते है. लेकिन अगर कोई ऐसा शख्स आए जिसका कोई सवाल ही न हो, तब उसके पर्चे में क्या आता है? ऐसा ही वाक्या हुआ मुंबई में लगे धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में. आइये जानते है कि उस पर्चे में क्या लिखा आया.
व्यक्ति का नहीं है कोई प्रश्न
धीरेंद्र शास्त्री मंच पर एक व्यक्ति को बुलाते है. व्यक्ति से जब सवाल पूछने को बोला जाता है तो व्यक्ति बताता है कि उसका कोई सवाल ही नही है. वो तो बस वहा बाबा धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लेने आया है. धीरेंद्र शास्त्री कहते है कि कुछ और बोलना है. कुछ पूछना है. पर व्यक्ति मना कर देता है. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री पर्चा पढ़कर बताते है कि व्यक्ति जा कोई प्रश्न नहीं है. वो बस आशीर्वाद लेने आया है. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री आशीर्वाद देते है कि व्यक्ति के परिवार पर कृपा बानी रहे.
'भारत को हिंदू राष्ट्र बनवा कर मानेंगे'
धीरेंद्र शास्त्री ने मुंबई दरबार में कही बातें कही. उन्होंने कहा कि हम कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे सनातन धर्म को नीचा देखना पड़े लेकिन हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनवा कर मानेंगे. उन्होंने आगे दूसरी बात कहते हुए कहा कि अपने घर का एक बच्चा राम के लिए जरूर घर से बाहर निकालो, तीसरी बात जिनको बागेश्वर धाम में पाखंड नजर आता है अंधविश्वास नजर आता है उन मूर्खों को हमारे सामने आना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनको एक-एक दाग बता कर भेजेंगे. लेकिन हमें ना कोई धन चाहिए और ना ही चुनौती चाहिए.
ये भी पढ़ें -
Watch: जब एक आशिक ने बागेश्वर धाम में लगायी अर्जी, धीरेंद्र शास्त्री बोले- 'ये तो गलत फंस गया'