Bageshwar Dham Video: बाबा धीरेन्द्र शास्त्री से मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में भिन्न भिन्न पेशे के लोग आते हैं.  यहाँ आम जॉब वाले,डॉक्टर,इंजीनियर,बिजनेसमैन,आदि सभी तरह के लोग अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आते है. ऐसे ही बागेश्वर धाम के दरबार में एक पंजाबी सिंगर ने हाज़िरी लगायी. आइये जानते है कि अपने गायकी के करियर को सुधारने के लिए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने क्या सुझाया 


पंजाबी सिंगर की ये है समस्या


एक जोड़ा बाबा से मिलने आते है. वो पंजाब के लुधियाना से है. पूछने पर पुरुष अपनी समस्या बताकर चुप जाता है. फिर धीरेन्द्र शास्त्री उनको बताते है कि उनके पास पर्चे में 3 प्रश्न निकले है. वो पढ़कर बताते है कि सामने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य कि चिंता बानी हुई है. दूसरा, उनको पैसे कि तंगी है और वर्तमान में क़र्ज़ में चल रहे है. काम सफल नहीं हो रहा है. तीसरा और सबसे अहम सबसे अहम सवाल है कि उनकी गायिका के प्रोग्राम के काम को बाँध दिया गया है. सफलता में दिक्कत आ रही हैं. ये सुनकर वो गायक भावुक हो जाता है. धीरेन्द्र शास्त्री उसे गंभीर होने को कहते है. वो कहते है कि एक बार दरबार में सबको आपका दर्शन हो जाये. एक बार थोड़ा बहुत गाकर सुना दो. 



अपने गाने से गायक ने दरबार में समय बांधा 


पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर्चा पढ़कर बताते है कि 2019 से उनके काम पर काफी प्रभाव पड़ा है. इसके उपाय के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर उनको बागेश्वर धाम से कवच देने को कहते है. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि उस व्यक्ति के किसी अपने की ईर्षा के कारण ही उनको तकलीफ हो रही है. इसके बाद गायक अपने आप को संभलकर दरबार में गाता है. उनके गाने से बाबा धीरेन्द्र शास्त्री भी झूमते हुए नज़र आते है. गाने के बाद बाबा उन्हें आशीर्वाद देते है कि वो पहले की तरह ही विदेश में फिर से शो करने लगे. उन्होंने गायक के बेटी विवाह के कल्याण के काम की भी काफी प्रशंसा की. 


ये भी पढ़ें -
Watch: बागेश्वर धाम में भी होली की धूम, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गाया ऐसा गाना, झूमकर नाचे भक्त