Dhirendra Shastri Viral Video: इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कारी ज्ञान के चलते नेशनल मीडिया के सुर्खियों में बने रहते हैं. वह अपना दरबार बागेश्वर धाम के अलावा अन्य जगह पर भी लगाते हैं.इसमें लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. उनमें से कुछ श्रद्धालु का अर्जी लगती है. इसके बाद बाबा उसे मंच पर बुलाकर उसकी समस्या को पर्ची में लिखते हैं फिर उससे अपनी समस्या पूछते हैं.  इस वीडियो में ऐसे ही एक शख्स के अर्जी लगती है जो हरियाणा के हिसार से बाबा के पास आए हुए हैं.


हरियाणा के हिसार से एक शख्स ने बाबा के पास अपनी अर्जी लगाई. बाबा ने उसे जब मंच पर बुलाया तो बाबा के सामने उसने अपनी बात रखी. उसने कहा कि उसके भाई ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. इस पर बाबा ने उसके भाई के आत्महत्या करने का कारण बताया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किसके कारण उसके भाई ने आत्महत्या की है. साथ ही उन्होने यह भी बताया कि साजिश के पीछे किसका हाथ है. 


बाबा ने शख्स की समस्या का समाधान बताया
हालांकि बाबा ने किसी का नाम नहीं खोला. लेकिन उस शख्स के पर्चे में हर एक बात लिख दिया जो उसके साथ घटना हो चुकी थी. इसके साथ ही उस शख्स में बाबा के सामने बाकी और भी समस्या बताई. बाबा ने समस्या को सुनकर उसके समाधान का भी उपाय बताया.



पर्ची लिखने के बाद भी भक्तों से सवाल पूछने पर बाबा ने क्या कहा
बाबा ने कहा कि इंसान चतुर होता है.उसके मन में कई तरह के सवाल होते हैं लेकिन हम कुछ महत्वपूर्ण सवाल ही पर्ची में लिखते हैं .अगर हम इंसान से पहले ना पूछे तो वह अपना सवाल पलट सकता है. इसलिए हम उससे पहले ही सवाल कर लेते हैं. हालांकि उसके मन की सारी बातें पर्ची में लिखी होती है.


ये भी पढ़ें: Watch: बीवी MBA और पति B.Tech, बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री ने खोला ऐसा राज, दोनों के उड़े होश