Watch: पत्नी की मौत से हताश था शख्स, धीरेंद्र शास्त्री ने किया ऐसा खुलासा, दरबार में मौजूद लोग भी चौंक गए
Dhirendra Krishna Shastri Chamatkar: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में एक व्यक्ति अपनी बीवी की मौत का राज खुलवाने आया. वो पर्चे पर लिखकर व्यक्ति को संकेत देते है पत्नी की मौत के पीछे कौन था.
Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में झारखंड के एक व्यक्ति की अर्जी लगती है. वो अपनी बीवी की मौत से काफी परेशान था. वो धीरेंद्र शास्त्री से केवल अपनी पत्नी की मौत का राज खुलवाने आया था. दरबार की इस अनोखी अर्जी का वीडियो वायरल हो रहा है.
पत्नी की मौत का राज खोला
व्यक्ति ने धीरेंद्र शास्त्री से सीधा बोला कि वो उसकी पत्नी का राज खोल दे. उसने कहा, मुझे जानना है कि मेरी पत्नी की मौत कैसे हुई. व्यक्ति ने बताया कि उसकी बीवी का नाम रूबी देवी है. धीरेंद्र शास्त्री व्यक्ति को करीब बुलाकर उसका पर्चा पढ़ते है. वो बताते है कि पत्नी को गुड्डी नाम से भी जाना जाता था. पंडित शास्त्री ने दरबार में आए व्यक्ति की पत्नी की मौत का राज भी खोला. उन्होने बताया कि उसकी पत्नी की मौत तंत्र कारण से हुई है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि पत्नी की हत्या हुई है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री आगे बताते है कि पत्नी का शरीर मौत के समय नीला पढ़ गया था. व्यक्ति ये जानकर रोने लगता है. धीरेंद्र शास्त्री उसे अपने आप को संभालने को कहते है.
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया मौत का असल कारण
बाबा बागेश्वर धाम व्यक्ति से पूछते है कि डाॅक्टर ने मौत का क्या कारण बताया था. व्यक्ति ने बताया कि डाॅक्टर ने तो दवाइयों को मौत की वजह बताई थी. धीरेंद्र शास्त्री अपना पर्चा पढ़कर बताते है कि डाॅक्टर ने हार्ट में समस्या और शरीर में इंफेक्शन फैलना बताया था. ये दोनों वजह सही है. उन्होने कहा कि जो बीत गया उसे बदला नहीं जा सकता. इसलिए इस पर चर्चा करना बेकार है कि व्यक्ति की पत्नी को किसने मारा. बाद में वो पर्चे पर कुछ लिखकर व्यक्ति को संकेत देते है कि उसकी पत्नी की मौत के पीछे कौन था. व्यक्ति संकेत पढ़कर उदास हो जाता है. धीरेंद्र शास्त्री वो संकेत मिटाकर व्यक्ति से आग्रह करते है कि वो किसी से इस बारे में चर्चा न करे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री व्यक्ति को कुशल रहने का आशीर्वाद देते हैं.
ये भी पढ़ें -