Dhirendra Shastri on Hanuman Pooja: बागेश्वर धाम वाले महाराज धीरेन्द्र शास्त्री अपने चमत्कारों और बयानों से विवादों में घिरे रहते है. लेकिन उनकी कथा सुनने के लिए लाखों में भीड़ उनके दरबार में अर्जी लगाती है. भक्त गण धीरेन्द्र शास्त्री से उनके हिन्दू धर्म की बातों से काफी मन मोहित होते है. वो उनसे हिन्दू धर्म से जुड़े सवाल भी पूछ लेते है. ऐसे ही एक सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला हनुमान जी की पूजा करना का सवाल कर रही है.


धीरेन्द्र शास्त्री ने समझाया हनुमान जी की सेवा करने का तरीका


वीडियो में महिला धीरेन्द्र शास्त्री से सवाल करती है कि क्या महिलाओं को भगवन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए या नहीं. इस पर धीरेंद्र शास्त्री सीधा कहते है कि कही भी ये नहीं लिखा हुआ है कि हनुमान जी की पूजा नहीं करनी चाहिए. महिला को आगे जवाब देते हुए वो उससे पूछते है कि बताओ सीता मां क्या महिला नहीं थी? बागेश्वर धाम वाले महाराज समझाते है कि पिता के रूप में, भाई रूप में और पुत्र रूप में हनुमान जी की सेवा की जा सकती हैं. बस जरूरी ये है कि सेवा पवित्र भाव से की जाये.



भारत में भगवान हनुमान को लेकर है ये मान्यता

माना जाता है कि मंगलवार को भगवान हनुमान की पूजा करने से दुख, रोग, संकट और विपदा दूर होती है. मंगलवार को भगवान हनुमान का विशेष दिन माना गया है. हिंदू देवी-देवताओं में एक भगवान हनुमान ही ऐसे है, जिनको छूने की अनुमति महिलाओं को नहीं दी गई है. कहा जाता है कि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे इसलिए कोई भी महिला उन्हें छू नहीं सकती. दरअसल राम भक्त हनुमान स्त्रियों को माता स्वरूप मानते हैं ऐसे में कोई महिला उनके चरणों के सामने झुके, वह उन्हें पसंद नहीं आता. इसलिए पूजा के दौरान महिलाएं को कुछ बातों का खास ध्यान रखना पड़ता हैं.


ये भी पढ़ें - Watch: कारोबार में घाटे से परेशान था शख्स, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी ऐसी बात, हैरान रह गए लोग!