Bageshwar Dham: भारत के विभिन्न राज्यों से लोग बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने पहुंचते है. वो अपना पर्चा बनवाकर अपनी समस्याओं का निराकरण की आस लेकर आते है.ऐसा ही एक पति-पत्नी की अर्जी बाबा के पास लगी इसमें पति बी-टेक इंजीनियर है तो पत्नी एमबीए होल्डर है.


दोनों गाजियाबाद से बाबा के पास अपनी समस्या को लेकर आई थे.दोनों ने अपना नाम निरपेंद्र और निशा बताया.बाबा ने जब उन दोनों से पूछा कि क्या आप मानते है की कोई बिना बताए कोई पर्ची लिख सकता है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि हम इन चीजों पर विश्वास नहीं करते है. इसके बाद बाबा ने जब उन दोनों को पर्ची दिखाया तो उनके होश उड़ गए,


पर्ची देखकर दोनों के होश उड़ गए
उन दोनों का दिमाग एकदम से चकरा गया. जब बाबा ने उनके मन की सारी बात पर्ची में लिख डाली. वीडियो में यह दिख रहा है कि उस शादी-शुदा जोड़े ने पहले बाबा को यह बताया कि उसे चमत्कार वाली चीजें पर कोई विश्वास नहीं है. लेकिन जैसे ही बाबा ने उन दोनों का पर्ची लिखा. वैसे ही उन दोनों का होश उड़ गए. बाबा के सामने उन लोगों ने इस बात को स्वीकार किया की जिस बात की अर्जी लेकर वह दरबार में आए थे. बाबा ने उसी बात को पर्ची में लिखा है. हालांकि बाबा ने उस दंपति को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपकी मनोरथ जरूर पूरा होगा. इस बात की तारीख भी उन्होंने बता दीया.



इन बातों को लेकर लगाई थी अर्जी
बता दे कि गाजियाबाद से आए एक शादीशुदा जोड़े बाबा के पास संतान सुख के लिए अर्जी लगाई थी. इसके साथ ही उनके कुछ शारीरिक कष्ट के निवारण भी चाहिए था. इसलिए उन्होने बाबा के पास अर्जी लगाई थी .उन जोड़े में पति इंजीनियर है तो पत्नी एमबीए.बाबा ने उन्हें यह भी बताया कि पहले वह शिवजी की आराधना करती थी. लेकिन जब उनके पास पैसा आ गया तो वह आराधना में कमी करने लगी. बाबा ने उन्हें सलाह दिया कि आप शिवजी की पूजा करते रहें.


ये भी पढ़ें: Hyderabad: दुल्हन ने मांगा 2 लाख से ज्यादा 'दहेज', नहीं मिला तो तोड़ दी शादी, पढ़ें पूरा विवाद