Watch: बीमार मां और पिता पर कर्ज, धीरेंद्र शास्त्री ने बताया ऐसा उपाय, आंसू रोक नहीं पाई लड़की, वीडियो वायरल
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने लाखों लोग आते है. ऐसे ही एक अर्जी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें महिला परिवार पर क़र्ज़ और माता के मानसिक रोग का उपाय मांग रही है.
![Watch: बीमार मां और पिता पर कर्ज, धीरेंद्र शास्त्री ने बताया ऐसा उपाय, आंसू रोक नहीं पाई लड़की, वीडियो वायरल Dhirendra Shastri Bageshwar Dham viral video woman family loan dhirendra shastri video went viral Watch: बीमार मां और पिता पर कर्ज, धीरेंद्र शास्त्री ने बताया ऐसा उपाय, आंसू रोक नहीं पाई लड़की, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/54275d6376a82a3c233dc2ffdd00d6551677893039788664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhirendra Shastri Viral Video: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के यहां लाखों लोग अर्ज़ी लगाने पहुंचते हैं. ऐसे ही एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में जब महिला की अर्जी लगी तो वो बिलखते हुए मंच पर आई. बाबा धीरेन्द्र शास्त्री महिला से उसकी समस्या पूछते है. महिला काफी मुश्किल से अपने आप को संभालते हुए अपनी समस्या बाबा धीरेन्द्र को बताती है. महिला कहती है, ’हमारे परिवार पर बहुत कर्ज है. हम पाच लोगों की परिवार है. मेरे पापा ही केवल कमाने वाले है. और कोई कमाई का साधन नहीं है.’
पहले ही लिख चुके थे पर्चा
बाबा धीरेन्द्र महिला की समस्या सुनते है और अपना पर्चा पढवाते हैं. पर्ची पर वो ही लिखा होता है जो महिला की समस्या होती है. पर्ची पर लिखा होती है कि महिला के घर मे समस्या 2010 से चल रही है. इसके अलावा मां को मानसिक रोग भी है. धीरेन्द्र शास्त्री आगे बताते है कि चिंता की कोई बात नही है. जो भी कर्ज परिवार पर चल रहा है वो 3 महीने के अंदर ही चुक जाएगा. यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है.
बागेश्वर धाम पर मिलेगी मानसिक रोग की औषधि
पंडित शास्त्री के पर्चा पढ़ने के बाद भी महिला रोती रहती है. बाबा फिर आश्वासन देते है कि सभी कर्ज 3 महीने के अंदर चुक जाएगा. इसके बाद वो महिला की माता का इलाज बताते है. उन्होंने उपाय बताया कि महिला अपनी माता को बागेश्वर धाम ले आए. वहां उनके मानसिक रोग की दवा दे दी जाएगी. साथ ही वो महिला को एक मंत्र का पर्चा भी देते है. इसके बाद महिला धीरेन्द्र शास्त्री का धन्यवाद करती है और जोर से बालाजी सरकार का जय कारा लगाती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)