Watch: लंदन से बागेश्वर धाम पहुंची महिला, बोली- 'मुझे सपना आया था आप बुलाओगे', पंडित धीरेंद्र शास्त्री का रिएक्शन वायरल
Dhirendra Shastri Viral Video: वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री पहले महिला को शिकायत लेकर अपने पास बुलाते हैं. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री पूछते हैं कि वह कहां से हैं तो वह कहती है कि वह लंदन से आई है.
![Watch: लंदन से बागेश्वर धाम पहुंची महिला, बोली- 'मुझे सपना आया था आप बुलाओगे', पंडित धीरेंद्र शास्त्री का रिएक्शन वायरल Dhirendra Shastri Bageshwar Dham viral video woman from london watch dhirendra shastri video viral Watch: लंदन से बागेश्वर धाम पहुंची महिला, बोली- 'मुझे सपना आया था आप बुलाओगे', पंडित धीरेंद्र शास्त्री का रिएक्शन वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/2d99da2dbaf0dc8f11c552d0597757f61677874151969208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bageshwar Dham Video: मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shashtri) इन दिनों अपने चमत्कारी दावों को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो तेजी से शेयर किए जा रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला लंदन से उनसे मिलने आई है. महिला अपनी शिकायत में कहती है कि मुझे पता था कि एक दिन आप मुझे जरूर बुलाओगे.
महिला ने कही ये बात
वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री पहले महिला को शिकायत लेकर अपने पास बुलाते हैं. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री पूछते हैं कि वह कहां से हैं तो वह कहती है कि वह लंदन से आई है. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि वह भी लंदन गए थे तो महिला कहती है कि उस समय वह जयपुर में थीं. इसके बाद महिला अपनी समस्या बताती है. इसपर धीरेंद्र शास्त्री अपनी चिट्ठी निकालते हैं और कहते हैं कि हमने इसपर चार बातें लिखी हैं. आपके माता पिता का स्वास्थ ठीक रहेगा. उन्हें दर्शन करवा देना. आपके सिर में समस्या बनी रहती है. डॉक्टर ने माइग्रेन नाम दिया है. कोई काम नहीं कर पाती हैं. आप जीवनभर मेरी बहन बनी रहेंगी. इसके बाद महिला कहती है कि वह उनके लिए राखी लेकर भी आई हैं.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया परेशानियों का हल
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सारी परेशानी हल कर देते हैं. इसके बाद महिला धीरेंद्र शास्त्री को राखी बांधती है. धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि अब हर रक्षाबंधन पर आती रहना और उसे दक्षिणा भी देते हैं. धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. जल्द ही सारी परेशानियों का समाधान हो जाएगा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)