Watch: जब 'आंटी' कहने पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भड़की महिला, खुद सुनाया किस्सा, देखें वीडियो
Viral Video: बागेश्वर धाम वाले बाबा का यूं तो अक्सर वीडियो वायरल होते रहता है. एक वीडियो जिसमें वह कह रहे हैं कि ट्रेन के यात्रा के दौरान किस तरह एक महिला को आंटी कहने पर वह उनपर आग बबूला हो गई.
![Watch: जब 'आंटी' कहने पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भड़की महिला, खुद सुनाया किस्सा, देखें वीडियो dhirendra shastri bageshwar dham viral video woman got angry for calling him aunty watch video Watch: जब 'आंटी' कहने पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भड़की महिला, खुद सुनाया किस्सा, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/81c6d47ea0d35706f47f7d06c5f9a5b51678893904581124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhirendra Krishna Shastri Viral Video: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो अमूमन वायरल होते रहता है.इसी क्रम में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह यह कह रहे हैं कि एक बार ट्रेन के यात्रा के दौरान वह एक 45 वर्षीय महिला को आंटी कह दिया. जिसके कारण वह बाबा पर आग बबूला हो गई. इस वीडियो में बाबा ने उस यात्रा के दौरान होने वाली सारी घटनाओं की जानकारी दे रहे हैं.
दरअसल इस वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने किसी ट्रेन यात्रा में उनके साथ होने वाली घटनाओं का जिक्र कर रहे हैं.वह कह रहे हैं कि आंटी शब्द बहुत खतरनाक है. वह इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि जब वह एक बार ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. तो एक महिला जिसकी उम्र लगभग 45 साल होगी. वह ट्रेन में खड़े होकर जा रही थी. इस पर बाबा ने उन्हें बैठने के लिए कहा. इस दौरान बाबा ने उस महिला को आंटी कह कर पुकारा.
बाबा पर महिला हुई आग बबूला
इस पर उस महिला ने बाबा पर आग बबूला हो गई गुस्सा में उस महिला ने बाबा को कहा हम तुम्हें आंटी दिखाई दे रहे हैं इस पर बाबा ने खुद का गलती समझ कर उन्हें माय डियर सिस्टर कहा. इस बात पर उस महिला ने और ज्यादा गुस्सा दिखाया और महिला ने कहा हम तुम्हारी बहन है. पहले आंटी कहते हो फिर बहन कहते हो .इस पर बाबा ने कहा तो क्या माताजी कहे.
#Watch जब आंटी कहने पर धीरेंद्र शास्त्री पर भड़की महिला, खुद सुनाया किस्सा pic.twitter.com/gLr9XVUmSr
— Avinash jha (@chikki_jha) March 15, 2023
किसी तरह मामला हुआ शांत
इसके बाद बाबा ने सोचा कि अगर कुछ ज्यादा कह दिए तो वह महिला रेलवे में कंप्लेंट कर देगी और बात बढ़ जाएगी. इसके बाद पुलिस भी पकड़ के ले जाएगी. बाबा ने उस महिला को कहा पूजनीय देवी जी आप विराजमान हो जाइए.इस तरह मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़ें: In Photos: बिहार के इन बड़े नेताओं के सोशल मीडिया पर लाखों में हैं फॉलोअर्स, जानें- कौन है सबसे आगे?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)