Watch: 'मैं भगवान को घर से फेंक दूंगी नहीं तो...', महिला ने धीरेंद्र शास्त्री को दिखाई उंगली, वजह चौंका देगी!
Dhirendra Krishna Shastri viral video: धीरेन्द्र शास्त्री से एक महिला अपनी भतीजी की अर्जी लगाने आयी. वो तीन साल से दिमाग से पीछे चल रही है.
![Watch: 'मैं भगवान को घर से फेंक दूंगी नहीं तो...', महिला ने धीरेंद्र शास्त्री को दिखाई उंगली, वजह चौंका देगी! Dhirendra Shastri Bageshwar Dham viral video woman threatens to throw God idols from house watch video Watch: 'मैं भगवान को घर से फेंक दूंगी नहीं तो...', महिला ने धीरेंद्र शास्त्री को दिखाई उंगली, वजह चौंका देगी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/190fb9fc624a21fb02fa434e4980fdeb1678945778051664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bageshwar Dham: भारत के विभिन्न राज्यों से लोग अपनी और अपने करीबियों के जन्मजात या गहरी चोट की अर्जी लगाने बागेश्वर धाम आते है. ये वो लोग होते है जो जगह जगह के प्रतिष्ठित डॉक्टर के यहां जांच करा चुके होते हैं. जब आधुनिक विज्ञान से इनकी हालत पर कोई असर नहीं पढता तब वो बागेश्वर धाम आध्यात्मिक मदद मांगने आते है. ऐसे ही बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री से एक महिला अपनी भतीजी की अर्जी लगाने आयी थी. मंच पर आते ही वो बिलख बिलख कर रोने लगी. धीरेन्द्र शास्त्री के कहने पर उसने अपने आप को संभाला. वो महिला अपनी भतीजी की मानसिक समस्या को ठीक करने की अर्जी लायी थी.
इस दिन भतीजी को पूर्ण लाभ मिलेगा
बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पर्चा पढ़कर बताते है कि महिला के घर में सभी बीमार रहते है. उसके घर पर तंत्र भादा का प्रयोग किया गया है. सात साल पहले यानी 2014 से किसी ने उसके घर पर तंत्र विद्या की हुई है. महिला की भतीजी का नाम अंशिका है और वो तीन साल से दिमाग से पीछे चल रही है. उसको जन्मजात से ये दिक्कत है. धीरेन्द्र शास्त्री आशीर्वाद देते है कि 8 जनवरी 2024 तक अंशिका को पूर्ण लाभ होगा. बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री ने महिला और उसके भाई को धाम की पेशी करने को कहा. इससे उन पर बालाजी की कृपा होगी. साथ ही रोज 3 माला करनी है और लहसुन प्याज बंद करना है.
भगवान को घर से फेंकने की बात कही
महिला और उसके भाई के मंच से जाते जाते पंडित धीरेन्द्र शास्त्री महिला से कहते है कि वो जानते है कि महिला ने घर में कहा था कि अगर उसकी धाम में अर्जी नहीं लगी तो वो घर से भगवन की मूर्ति फेंक देगी. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि ये करना बिलकुल गलत है. ऐसा मत करना आगे से कभी भी. महिला ने इस बात पर हामी भरी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)