Bageshwar Dham Video: बागेश्वर धाम में बालाजी महाराज धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) से मिलने तरह तरह के लोग आते हैं. कुछ लोग तो ऐसे होते हैं कि उनकी बातें सुनकर तो खुद धीरेन्द्र शास्त्री ही अपना माथा पीट लेते हैं. ऐसे ही एक वीडियो आजकल तेजी से शेयर किया जा रहा है. आइये जानते हैं कि इस महिला ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से ऐसा क्या कहा कि बाबा बोल गए ,'ये दिल्ली के लोग तो काफी विचित्र प्राणी है'. 


ससुराल और सेहत की दिक्कत


बागेश्वर धाम में एक महिला बिलखती हुई मंच पर आती है. बागेश्वर महाराज उस महिला से गंभीर होने को कहते है. लेकिन महिला बार बार टोकने पर भी चुप नहीं होती है. वो दोहराती रहती है कि उसकी कोई गलती नहीं है. सब उसे गलत समझते हैं. बागेश्वर धाम बाबा उसे गंभीर होने को कहते हैं. फिर जाकर ही वो थोड़ा शांत होती है. धीरेन्द्र शास्त्री के पूछने पर उसने बताया कि उसका नाम रीचा है. इसके बाद बागेश्वर महाराज उस महिला से उसकी समस्या पूछते है. वो बताती है कि वो हमेशा बीमारी से घिरी रहती है. साथ ही उसके ससुराल में भी दिक्कत है. उसके ससुराल वाले उसे वहां रखने से मना करते है. इस पर बागेश्वर धाम सरकार उसे अपना पर्चा पढ़वाते है और उस महिला की एक मिनट में सारी पोल खोल देते है.



महिला को कहा भटको मत


महिला की बीमारी के बारे में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री कहते है कि उस पर भूत बाधा की सवारी है जो उसके शरीर को परेशान करती है. इसके बाद वो उसके ससुराल पर आते है. महिला फिर दोहराती है कि उसकी कोई गलती नहीं है. इस बार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अपने आप को रोकते नहीं है. वो कह देते हैं कि इसमें उनकी भी गलती है. महिला माईक हटाकर अपना पक्ष रखती है. लेकिन बाबा उसे फिर डांट देते हैं. वो कहते हैं कि मैं कुछ कहकर अपनी मुंह ख़राब नहीं करना चाहते. वो कहते कि वो 'पहले हरामी हुआ करते थे' लेकिन अब नहीं है. वो आखिर में बोल देते है कि आप ठेकेदार से दूर रहे करें. वो कहती है कि वो ऐसा मानसिक कमजोरी की वजह से करती है. लेकिन बाबा कह देते है कि ऐसा वो इसलिए करती है क्योंकि वो आसानी से बहक जाती है. महिला इसका विरोध करती है पर इसका कुछ असर नहीं पड़ता. वो महिला को सुझाव देते हैं कि वो अपनी गलती को सुधारे. तभी जाकर उनके ससुराल वाले उसे स्वीकार करेंगे. महिला के मंच से जाने के बाद, बाबा बोल उठते है, कैसे कैसे लोग है भैया दिल्ली में. अद्भुत दिल्ली है. 


ये भी पढ़ें -


Watch: बागेश्वर धाम में भी होली की धूम, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गाया ऐसा गाना, झूमकर नाचे भक्त