Watch: एक ही परिवार में 6 अकाल मृत्यु के पीछे क्या है राज? पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुलासा कर चौंकाया!
Bageshwar Dham Sarkar: धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री का दरबार लंदन में लगा था. दरबार में दो लंदन की महिलाओं की अर्जी लगती है. उसके परिवार में साल 2001 से 6 अकाल मृत्यु लगातार हुई है.
Dhirendra Shastri Chamatkar: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री अलग अलग जगह अपना दरबार लगाते है. दरबार केवल भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी लगाया जाता है. ऐसे ही धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री का दरबार लंदन में भी लगा था. वहां उन्होंने कई लोगों की समस्याओं का निवारण किया. उसी दरबार में दो लंदन की महिलाओं की अर्जी लगती है. वो रोती हुई मंच पर आती है. धीरेंद्र शास्त्री उन्हें गंभीर होने को कहते है.
परिवार सदस्यों पर पड़ी विपत्तियां
मंच पर आयी दो में से एक महिला महिला ने माइक बंद करा कर अपनी बात बताई. उसने बताया कि उसके पिता के परिवार में एक के बाद एक दिक्कत आ रही है. किसी परिवार के सदस्य का खून हो रहा है, किसी की अकाल मृत्यु तो किसी का अपहरण हो रहा है. उसके पिता ने अलग अलग कारोबार भी शुरू किए पर सभी काम ठप पढ़ जाता है. पिता ने अलग अलग जगह घर शिफ्ट भी किया है. वो एक समय अफ्रीका भी रहे. फिर वहां से इंडिया गए. महिला बताती है कि उसके पिता अब लंदन आने की सोच रहे है. वो धीरेंद्र शास्त्री से पूछती है कि क्या उनके लिए यहां आना सही रहेगा.
छह अकाल मृत्यु लगातार हुई
बागेश्वर धाम पर्चा पढ़कर बताते है कि महिला के परिवार में साल 2001 से अकाल मृत्यु हो रही है. अब तक 6 अकाल मृत्यु लगातार हुई है. इसका मूल कारण तंत्र विद्या है. उन्होने आगे बताया कि उसके परिवार में आर्थिक तंगी बनी हुई है. सारे काम बंद हो रहे है. साथ ही उनके नए दुश्मन भी लगातार बनते जा रहे है. महिला के पिता का कारोबार जम नहीं पा रहा है. इसी कारण वो तनाव में है. धीरेंद्र शास्त्री बताते है कि महिला को अपने पिता को लंदन बुला लेना चाहिए. यहां पर उनका कारोबार भी सही रहेगा. धीरेंद्र शास्त्री आशीर्वाद और वचन देते है कि आगे से उनके परिवार में अकाल मृत्यु नहीं होगी.