(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: 'हम अगर पांच साल भी जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि हरि बोलेंगे', पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान
Bageshwar Dham Sarkar:पंडित धीरेन्द्र शास्त्री मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपनी कथा के दौरान कहा कि यदि वे चार-पांच साल जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलने लगेंगे. वो किसी धर्म के विरोधी नहीं.
Dhirendra Shastri: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का सनातन भारत बनाने की कड़ी में एक और विवादित बयान जुड़ गया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपनी कथा के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि यदि वे चार-पांच साल जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलने लगेंगे. उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो किसी धर्म के विरोधी नहीं है.
भारत में ये जो पूजा के नाम पर धंधा नहीं चलने देंगे - धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कथा में कहा , 'हम चाहते है कि भारत में ये जो पूजा के नाम पर, दरबारों के नाम पर, धामों के नाम पर, भगवानों के नाम पर धंधा चलता है, उसे नहीं चलने देंगे. अगर हम चार-पांच साल जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलने लगेंगे. सब हरी हरी बोलेगे. हम उनसे बुलवाकर रहेंगे. '
किसी धर्म के विरोधी नहीं है
उन्होंने आगे ये भी कहा कि वे किसी धर्म के विरोधी नहीं है. उन्होंने कहा,' वे नफरत के नहीं बल्कि प्रेम के आदि हैं पर गर्व से कहते हैं कि हम हिंदुत्ववादी है. हनुमान जी आए ही इसलिए हैं, अब बागेश्वर बालाजी कि मस्तक पर तिलक होगा और भारत हिन्दू राष्ट्र होगा. हम करवा कर रहेंगे. इसलिए कहा है कि तुम मेरा साथ दो हम हिन्दू राष्ट्र देंगे.'
बहू-बेटियों को लव जिहाद से बचाओ
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने इस दौरान उपस्थित भीड़ को सनातन के लिए कुछ करने के लिए उत्साहित करते हुए लव जिहाद के पहलू पर भी बोले. उन्होंने कहा , 'हम चाहते है कि आगे आने वाली पीड़ी पर भगवान राम की यात्रा मार्ग पर पत्थर नहीं फिके. हम चाहते है कि कोई आपकी बहू-बेटियों से लव जिहाद नहीं करेगा. हम चाहते है कि आप पूरे भारत में राम की पूजा गर्व से दिल खोल कर करवाओ '
ये भी पढ़ें -