Dhirendra Shastri Viral Video: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अपने हिन्दू राष्ट्र के बयानों की वजह से सुर्खियों में आए थे. इसके बाद कई राजनीतिक दल के लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. हाल ही में एबीपी न्यूज (ABP News) को दिए इंटरव्यू में धीरेंद्र शास्त्री से राजनीतिक सवाल किए गए. उनसे भारतीय राजनीति के दो सबसे प्रमुख राजनेताओं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में राय जानी. 


मेरे से पॉलिटिक्स की बात मत लीजिए


पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा विचार है जो सनातन का काम करेगा हम उसके साथ हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका किसी भी राजनीति दल से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि जब आगे राहुल गांधी के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वो किसी भी राजनेता पर कोई कमेंट नहीं करेंगे. जब उनको याद दिलाया गया की अभी उन्होंने मोदी पर भी अपने विचार रखे हैं, तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपना काम कर रहे हैं और पीएम मोदी अपना. वो दोनों को ही आशीर्वाद देते हैं और सभी राजनेता से सनातन का काम करने की इच्छा रखते हैं. लेकिन जब जोर देकर जब उनसे पूछा कि क्या राहुल गांधी सनातन का काम कर रहे हैं, इस सवाल पर उन्होंने सीधे कह दिया कि मुझे पॉलिटिक्स की तरफ मत ले जाइए. पॉलिटिक्स का नाम भी मत लीजिए.



धीरेंद्र शास्त्री के गुरु बोले ‘राहुल गाँधी इज पप्पू'


राहुल गांधी पर सीधे तरीके से धीरेंद्र शास्त्री ने कमेंट न किया हो लेकिन उनके गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य मीडिया में अपने विचार स्पष्ट रूप से रखते हैं. मीडिया वाले से एक बार बात करते हुए उन्होंने कहा, ”जो अच्छा कार्य करेगा उसका हम समर्थन करेंगे. मैं राजीव गांधी को बहुत प्रेम करता था. अच्छा काम करने वालों में प्रेम करता हूं." वहीं इसके तुरंत बाद जब पत्रकार राहुल को लेकर प्रश्न करते है तो जगद्गुरु रामभद्राचार्य मुसकुराते हुए कहते है कि राहुल गांधी पप्पू है. वो कहते है, ‘ही इज पप्पू'.



ये भी पढ़ें - 
Dhirendra Shastri Brother: कौन हैं धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम, जिसे आज कोर्ट से मिली है जमानत? उनके बारे में जानें