Bageshwar Dham Sarkar: धीरेंद्र शास्त्री साल के शुरूआत से ही विभिन्न वजहों से सुर्खियों में बने हुए है. अब हाल ही में उनके महाराष्ट्र में लगे दरबार ने सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश की चर्चा के बिंदु बने थे. हालांकि, काफी विरोध के बाद भी धीरेंद्र शास्त्री के महाराष्ट्र के 'महा दिव्य दरबार' का आयोजन हुआ और उसमें लाखों की संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई. मुंबई के दरबार में उन्होंने वहां मौजूद लोगों को बताया कि उनकी मां ने उनसे मुंबई आने से पहले क्या कहा था.
मां ने मुंबई जाने से रोका
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि जब वो मुंबई के लिए निकल रहे थे तब उनकी मां ने उन्हें जाने से सीधा मन कर दिया था. जब धीरेन्द्र शास्त्री ने इसकी वजह पूछी तो उन्होंने बोला, 'तुम रात भर जागोगे. वहां जाने से विवाद और बढ़ेगा. वो कुछ बोलेंगे और तुम जवाब दोगे. ये होगा वो होगा'. बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री ने अपनी माता को जवाब देते हुए कहा कि ये जवाब और विवाद तो चलते रहेंगे. उन्हें अपनी माता का आशीर्वाद चाहिए. जब तक वो ज़िंदा है तब तक वो धर्म विरोधी लोगों की 'ठठरी' बांधते रहेंगे. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि उन्हें भगवान हनुमान ने चुना है और वो जब तक जीवित है तब तक कुछ तो होकर रहेगा. लेकिन उन पर लोगों के भरोसे को देख कर उन्हें महसूस होता है कि वो अच्छा काम कर रहे है.
कार्यक्रम का हुआ था विरोध
महाराष्ट्र में धीरेंद्र शास्त्री का 2 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. उनका यह दरबार मुंबई से लगे मीरा रोड क्षेत्र में लगाया गया था. उनके इस कार्यक्रम का वहां की राजनीतिक पार्टियों ने काफी विरोध किया. विरोध में महाराष्ट्र कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को अनुमति नहीं देने की मांग की गयी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने संत तुकाराम महाराज का अपमान किया है. बहरहाल, विरोध के बावजूद उनके कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ.
ये भी पढ़ें -