Ganesh Chaturthi Preparation in Indore: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का त्योहार अब दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. वहीं इंदौर (Indore) में भी गणेश चतुर्थी की जमकर तैयारियां हो रही है. इन सबके बीच इंदौर सेंट्रल जेल (Indore Central Jail)  में भी बंद कैदी भी त्योहार के लिए इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं (Eco Friendly Ganesh Idols) बना रहे हैं.


बंदी मूर्ति बनाने का अनोखा तरीका अपना रहे हैं
बता दें कि इंदौर सेंट्रल जेल के बंदियों ने पर्यावरण को बचाने और संरक्षित करने के लिए मूर्ति बनाने का एक अनोखा तरीका अपनाया है. वे मिट्टी को मूर्तियों के रूप में आकार दे रहे हैं और मूर्तियों में फलों और फूलों के बीज लगा रहे हैं. वहीं सेंट्रल जेल सुपरिटेंडेंट डॉ अलका सोनकर ने एएनआई को बताया, "ये मूर्तियां पर्यावरण के अनुकूल हैं, और कैदी मिट्टी से सुंदर आकार दे रहे हैं, इन मूर्तियों में फलों और फूलों के बीज डाले गए हैं, जिन्हें विसर्जित करने के बाद पेड़ भी उग सकेंगे."



जेल की दुकान से मूर्तियां लोगों को बेची जाएंगी
उन्होंने आगे बताया कि "200 से अधिक मूर्तियां बन रही हैं. जेल में बन रही मूर्तियों को जेल की दुकान से लोगों को बेचा जाएगा. बाल गणेश की एक बड़ी मूर्ति भी बनाई जा रही है जिसे जेल में ही गणेश चतुर्थी पर स्थापित किया जाएगा." सेंट्रल जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि मूर्तियां बनाने के लिए बंदियों को स्किल डेवलेपमेंट की ट्रेनिंग भी दी गई है.


बता दें कि गणेश चतुर्थी, 10 दिवसीय त्योहार है जो हिंदू चंद्र कैलेंडर माह भाद्रपद के चौथे दिन 10 सितंबर से शुरू होगा.


ये भी पढ़ें


Indore Voter ID Cards: अब इंदौर में स्पीड पोस्ट से घर पर पहुंच जाएगा वोटर आईडी कार्ड, जानिए- कब से शुरू होगी योजना


Indore UG Exam 2022: इंदौर में UG फर्स्ट ईयर की परीक्षा हुई खत्म, अब 31 अगस्त तक कॉलेजों को पूरा करना होगा वाइवा