Holi 2023: इंदौर समेत देशभर में होली के त्यौहार को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. हर कोई इस त्यौहार के आने का इंतजार कर रहा है. इंदौर में हर साल होली धूमधाम से मनाई जाती है. यह त्यौहार लोगों के दिलों को जोड़ने का काम करता है. इंदौर में हर साल होली के त्यौहार पर लोग एकजुट नजर आते हैं. इस बार भी होली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इंदौर में होलिका दहन के बाद धुलेंडी और रंग पंचमी पर परंपरागत गेर निकाला जाता है. हालांकि वक्त के साथ इसमें बदलाव भी होते गए हैं. इसके साथ ही देवास, उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल, सागर, सतना, रीवा आदि जगहों पर गेर निकाले जाने का प्रचलन है. इंदौर में इसबार होली को लेकर खास तैयारी भी की जा रही है. रंग पंचमी को लेकर भी लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. बता दें कि इंदौर शहर में होली का त्यौहार किसी उत्सव से कम नहीं होता.


होली को लेकर इंदौर की कई हॉउसिंग सोसाइटी ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि पानी को बेवजह बर्बाद न करें. इसके अलावा सभी से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की गई है. अगर कोई हुड़दंग करता है तो पुलिस उसपर कार्रवाई भी कर सकती है. इंदौर में होली से पहले कई तरह के इवेंट्स भी होने वाले हैं. होली को लेकर लोगों में भारी उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है.


इंदौर में 8 मार्च को मनाई जाएगी होली


बता दें कि इंदौर में 8 मार्च को होली मनाई जाएगी. इससे पहले 7 मार्च को शाम 6 बजकर 24 मिनट से 8 बजकर 51 मिनट तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है. होलिका दहन को लेकर भी लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें कि इंदौर के हर चौक चौराहे पर होलिका दहन किया जाता है. इंदौर में इस साल की होली भी यादगार होने की उम्मीद है.