Indore Holi 2023: इंदौर (Indore) सहित देशभर में होली (Holi) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. लोगों में इस त्यौहार को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. होली के समय को लेकर लोगों में कंफ्यूजन क्रिएट हो रहा है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इस बार इंदौर शहर में होली कब मनाई जाएगी. इसके अलावा, रंग पंचमी  की तारीख सामने आ गई है. 


इस साल इंदौर (Indore Holi Date) शहर में होली 8 मार्च को मनाई जाएगी. इसके अलावा, रंगपंचमी 12 मार्च को मनाई जाएगी. हर साल की तरह इस साल भी लोग होली के त्यौहार को स्पेशल बनाना चाहते हैं. वहीं, पुलिस ने भी दिशानिर्देश जारी किए हैं. पुलिस ने कहा है कि होली पर माहौल खराब करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है. होलिका दहन को लेकर शहरों में भी खास तैयारियां की जा रही हैं. हर साल लोग इस खास अवसर एकजुट नजर आते हैं. होलिका दहन को लेकर बाजारें भी सज गई हैं. लोग यहां जमकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. लोग इस दिन होलिका जलाकर मंगल कामना करते हैं.


जानें- कब है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त


इस बार फाल्गुन महीने की पुर्णिमा 6 और 7 मार्च दो दिन पड़ रही है. ऐसे में होलिका दहन की डेट को लेकर लोगों में कंफ्यूजन हो रहा है. ऐसी स्थिति में ये जानना जरूरी है कि इंदौर के आसपास के शहरों में इस बार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कब है और उसके शुभ मुहूर्त के बारे में भी जनते हैं.


जानें- आसपास के शहरों में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त


उज्जैन- 12.40 AM- 05.56 AM (6-7 मार्च की रात)
भोपाल- 06.26 PM- 08.52 PM (7 मार्च 2023)
इंदौर- 12.40 AM- 05.56 AM (6-7 मार्च की रात)


ये भी पढ़ें-


Holika Dahan 2023: 6 या 7 मार्च, कब है होलिका दहन? जानें- अपने शहर में होलिका जलाने का सही समय


Indore: कांग्रेस ने निकाली 'लाडली बहना योजना' की काट, विधानसभा चुनाव जीते तो महिलाओं को हर महीने मिलेंगे इतने रुपये