Indore IIM Placement: वैश्विक मंदी का असर प्लेसमेंट पर भी नजर आ रहा है. पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो बिजनेस स्कूलों में प्लेसमेंट पर मिलने वाला वेतन काम हुआ है.  इंदौर आईआईएम द्वारा एक आंकड़ा जारी किया गया है. इसके मुताबिक इस साल सबसे बड़ा पैकेज एक करोड़ रुपए का रहा है वहीं पिछले 10 सालों में औसत वेतन में भी कमी देखी गई है आईए जानते हैं क्या है आईआईएम इंदौर की रिपोर्ट.


इंदौर के आईआईएम ने एक करोड रुपए साल का पैकेज का मुकाम हासिल किया है यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है जो किसी संस्थान से छात्र को दिया गया हो, वही पिछले 10 साल के मुकाबले इस साल औसत वेतन तकरीबन 5 लाख घटा है, इस बार औसत वेतन 25.68 लाख रहा जो की पिछले दस सालों में 30 लाख 21 हजार से काफी कम है. इस बार आईआईएम में करीब 50 बच्चों का प्लेसमेंट हुआ है.


100 फीसदी दिया है प्लेसमेंट
इंदौर के आईआईएम ने बड़ा मुकाम हासिल करते हुए अपने संस्थान से 100 फीसदी प्लेसमेंट दिया है. वही संस्थान में इस साल एक करोड़ रुपए का हाईएस्ट पैकेज छात्र को मिला है. देश और दुनिया में चल रही मंदी के बावजूद भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी आईआईएम इंदौर ने 2022 से लेकर 2024 तक के बैच के लिए 100 फीसदी प्लेसमेंट की सफलता हासिल की है.


औसत वेतन में हुई गिरावट 
वहीं दूसरी तरफ पिछले 10 सालों में औसत वेतन में पहली बार गिरावट दर्ज हुई है. औसत वेतन की बात करें तो यह 30 लाख 21 हजार से घटकर 25 लाख 68 हजार प्रति वर्ष पर आ गया है. इस हिसाब से करीब 15% की गिरावट औसत वेतन में देखी गई है. इस बार आईआईएम इंदौर को कोई अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट भी ऑफर नहीं हुआ. इस हिसाब से कहा जा सकता है कि बी स्कूलों में पढ़ने वाले 20 छात्रों सहित करीब देश भर के 70000 बच्चों के लिए यह गंभीर चिंता का विषय है.


50 से ज्यादा बड़े संस्थानों के साथ किया है टाईअप
इस बार आईआईएम इंदौर ने 50 से ज्यादा बड़े संस्थानों के साथ टाईअप किया है. जिनमे एसेंचर ऑपरेशन, एयरटेल, बजाज कंज्यूमर केयर, सीएएमएस, डाटा लिंक, ईएसईएफबी बैंक, गोदरेज एंड बॉयस, सॉफ्टवेयर एचडीएफसी लाइफ, हीरो, फ्यूचर इंजीनियर, इंडसइंड साइट, इंडसइंड बैंक, जिओ फाइनेंस सर्विस आदि शामिल है.


ये भी पढ़ें: Indore News: लालची पति बोला 'एक करोड़ दहेज लाओ या फिर जर्मनी में करो वेश्यावृत्ति'