IND vs Aus 3rd Test in Indore: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच होने वाला है. इससे पहले टिकट हाउसफुल होता नजर आ रहा है. बता दें कि स्टेडियम की क्षमता 30,000 सीटों की है. इसमें से 16000 सीटों के लिए टिकटों की बिक्री हुई थी. जानकारी के मुताबिक, इनमें से 90 फीसदी टिकट बिक चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि पवेलियन और स्टेडियम का सबसे महंगा टिकट पहले ही बिक गया था.


स्टेडियम के अधिकारियों का कहना है कि अब वेस्ट स्टैंड लोअर के 420 रुपये के कुछ ही टिकट बचे हैं. अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं और अभी तक टिकट बुक नहीं किया है तो अभी भी देर नहीं हुई है. बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में से दो में जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक सीरीज में अब तक अपना खाता नहीं खोल पाई है.



कैसे ले सकते हैं टिकट? 


टिकट लेने के लिए आप स्टेडियम के टिकट काउंटर पर जा सकते हैं. इसके साथ ही आप बुक माई शो से भी ऑनलाइन टिकट प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि ये देखना होगा कि अब तक कितनी सीटें बची हैं. टिकट के फेयर में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं. 



प्रैक्टिस करते भी नजर आईं दोनों टीमें 


दोनों टीमें सोमवार को प्रैक्टिस करते भी नजर आईं. यदि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतती है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी. वहीं, यदि ऑस्ट्रेलिया की इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो इस सीरीज में बनी रहेगी. टीम इंडिया में हालांकि इस मैच के लिए खिलाड़ियों के फेरबदल की उम्मीद कम नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: पति के अवैध संबंध की शिकायत लेकर धीरेंद्र शास्त्री के पास पहुंची महिला, खुद के अफेयर की खुल गई पोल, वीडियो वायरल