सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी मिलेगी NEET-JEE की मुफ्त कोचिंग, क्या है कलेक्टर का निर्देश?
NEET-JEE Free Coaching Scheme: इंदौर में सरकारी स्कूलों के बच्चे निजी संस्थानों की तर्ज पर कोचिंग लेंगे. 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कलेक्टर ने कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है.
MP News: इंदौर में सरकारी स्कूलों के बच्चों को जेईई और नीट की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी. 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले बच्चे विशेषज्ञ से जेईई और नीट की कोचिंग लेंगे. कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है.
बैठक में उन्होंने कहा कि जेईई और नीट की फ्री कोचिंग अगले दो माह में शुरू करने के प्रयास किए जाएं. कलेक्टर ने शासकीय सेवकों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अधीनस्थ कर्मचारियों से भी समय का पालन करवाएं.
भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान जारी रखने के भी कलेक्टर ने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अभियान की लगातार निगरानी की जाए. सोमवार को आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर गौरव बैनल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर सपना लोवंशी, राजेंद्र रघुवंशी, रोशन राय और निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. कलेक्टर ने अभिभावकों से बच्चों को अनुबंधित वाहनों से स्कूल भेजने की अपील की.
कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक में दिये अहम निर्देश
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने फुटपाथ और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चल रही कार्रवाई में तेजी लाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि शहर की अन्य सड़कों को भी अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए. कलेक्टर ने कहा कि 15 चिन्हित मार्गों को अतिक्रमण से निजात दिलायी जाए.
MP: खंडवा कोर्ट ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी को भेजा जेल, 5 दिनों के ATS रिमांड के बाद हुई पेशी