Indore Dengue: इंदौर में बारिश की रफ्तार थमने के साथ ही वेक्टर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. पिछले 24 घंटो में इंदौर (Indore) में चार और लोग डेंगू (Dengue) पाजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ शहर में डेंगू संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 42 हो गई है. वहीं चौंकाने वाली बात ये है कि कुल 42 मामलों में से 21 मामले पिछले 18 दिनों में सामने आए हैं. जिला मलेरिया अधिकारी डॉ दौलत पटेल के अनुसार रविवार को चार लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए, जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं.  ​​


आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं डेंगू के मामले
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ पटेल ने कहा,“आने वाले दिनों में डेंगू के और मामले सामने आ सकते हैं, लेकिन हमारा मानना ​​है कि यह संख्या पिछले साल की तुलना में कम रहेगी. डेंगू के मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं और यह मुख्य रूप से लोगों पर निर्भर करता है कि वे जलभराव को रोकें और बीमारी से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें. ”उन्होंने ये भी कहा कि शहर में कोई सक्रिय मामला नहीं था क्योंकि सभी मरीज ठीक हो गए थे और उनमें से ज्यादातर का इलाज घर पर ही किया गया था.


प्राइव अस्पतालों के आंकड़े बया कर रहे अलग कहानी
जहां सरकारी रिकॉर्ड बताते हैं कि जिले में डेंगू के केवल 42 मामले ही पाए गए, वहीं निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या कुछ और ही कहानी बयां करती है. स्वास्थ्य अधिकारी डेंगू के मामलों की पुष्टि मैकेलिसा टेस्ट के माध्यम से पुष्टि के बाद ही करते हैं लेकिन निजी अस्पताल रैपिड टेस्ट पर भरोसा करते हैं और उसी के आधार पर इलाज शुरू करते हैं.


ये भी पढ़ें


Indore News: इंदौर में शख्स ने बनाया अनोखा म्यूजियम, कलेक्शन में शामिल हैं देश-विदेश के 450 दुर्लभ टाइपराइटर


Pulse Polio Campaign: इंदौर में रविवार से दो दिवसीय पल्स पोलियो अभियान, जिले के 5 लाख बच्चों तक पहुंचेगी दो बूंद जिन्दगी की