Watch: बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री के सामने फूट-फूटकर रोई मुस्लिम महिला, कहा- 'हिन्दू धर्म से बेहतर कोई और धर्म नहीं'
Dhirendra Shastri Viral Video: धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री के दरबार में तब सबको हैरानी हुई जब मुस्लिम महिला सुल्ताना बेगम मंच से हिंदू धर्म को अपनाती है. वो हिन्दू धर्म को श्रेष्ठ बताती हैं.
Bageshwar Dham Video: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले बयानों को लेकर मीडिया की नज़र में रहते हैं. उनके इन बयानों से धर्मांतरण (Religious Conversion) का मुद्दा भी गरमाया रहता है. उसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धीरेन्द्र शास्त्री के लगाए हुए दरबार में एक मुस्लिम महिला मंच से ही हिन्दू धर्म को अपनाने की घोषणा कर देती है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो तब हुई जब इस सुल्ताना बेगम ने लाखों की भीड़ में मंच से हिंदू धर्म अपनाया.
परिवार ने त्याग दिया है
महिला का नाम सुल्ताना बेगम बताया जा रहा हैं. ये महिला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली. लाखों भक्तों की तरह यह महिला भी बाबा के चमत्कार से इतनी प्रभावित हुई कि उसने सनातन धर्म को अपना लिया है. उसने सनातन धर्म की जमकर तारीफ की. उसने मंच पर आकर बताया कि उसके पिता का नाम आमिर खान और माता का नाम सरबरी बेगम है. उसके तीन भाई भी है. उसने बताया की उसके घरवालों ने उसे त्याग दिया है क्योंकि वो मूर्ति पूजा करती है. उसके घरवाले उसे बोलते हैं कि वे मुस्लिम के नाम पर कलंक हैं. मरेगी तो जहन्नुम में जाएगी.
View this post on Instagram
क्या कहता है महिला का मन
जब धीरेन्द्र शास्त्री महिला से पूछते है को वो हिन्दू धर्म में क्यों आना चाहती है तो महिला जवाब देती है कि उसका मान कहता है कि हिन्दू धर्म से बेहतर कोई और धर्म हो ही नहीं सकता है. उसने कहा कि उससे फर्क नहीं पड़ता उसके घरवाले इसके बारे में क्या सोचते है. सनातन धर्म को सबसे श्रेष्ठ बताते हुए उसने कहा कि इसमें भाई बहन की शादी नहीं होती है. बाबा के दरबार में महिला ने अर्जी लगाई थी जिसके बाद वह बहुत प्रभावित हुई. उसने कहा कि वह अब हमेशा हिंदू धर्म में रहेंगी.