Video: इंदौर में 11 हजारों वाहनों से निकाली गई पुरुषार्थ भगवा यात्रा, जय श्रीराम के नारे से गूंजा शहर
Indore Bhagwa yatra: इंदौर में 11 हजार वाहनों और 21 रथों के साथ भगवा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का आयोजन हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में किया गया था.
Indore Bhagwa yatra: सोशल मीडिया पर इंदौर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इंदौर में रविवार (19 मार्च) को पुरुषार्थ नाम के एक संस्था के बैनर तले पुरुषार्थ भगवा यात्रा निकाली गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस भगवा यात्रा में लगभग 11 हजार बाइकों और 21 रथ को शामिल किया गया था. बता दें कि यह यात्रा इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के एमआर-10 चौराहे से निकाली गई थी. चौराहे से होते हुए यह यात्रा शहर के खजराना बंगाली चौराहा, वर्ल्ड कप पिपलियाहाना से होते हुए मूसाखेड़ी तक गई. उसके बाद यह इस यात्रा को राजवाड़ा पर समाप्त किया गया.
इस भगवा यात्रा को शहर के कई इलाकों से होते हुए गुजारा गया. इस यात्रा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी बाइक सवार अपने-अपने हाथों में भगवा ध्वज लिए थे. सभी लोग भक्ती में लीन नजर आ रहे थे. इस भगवा यात्रा में काफी लोगों ने हिस्सा लिया था. काफी लोगों ने बाइक से इस यात्रा में हिस्सा लिए थे. इंदौर के भगवा यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खास कर के इस यात्रा के बाइक की यात्रा वाली वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस यात्रा को निकालने का उद्देश्य था कि इसके माध्यम से सामाजिक एकता का परिचय देने का प्रयास किया गया.
View this post on Instagram
भगवा यात्रा के द्वारा सामाजिक एकता देने का प्रयास
इस यात्रा को संस्था पुरुषार्थ ने हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में यह यात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा में पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लाया था. इस यात्रा के दौरान शहर भर में जय श्री राम के नारे गूंजे. भगवा यात्रा में भाग लेने वाले सभी लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. जानकारी के मुताबिक इस भगवा यात्रा की व्यवस्था को लगभग डेढ़ हजार कार्यकर्ताओं ने संभाला था.
यात्रा के दौरान खाने-पीने का रखा गया ख्याल
इस यात्रा के दौरान खाने पीने का भी इंतजाम किया गया था. खाने पीने का खास ख्याल रखा गया था. यह एक बहुत बड़ी यात्रा थी. जिसका पूरा ध्यान रखा गया था. इस यात्रा को शहर के सभी इलाकों में घुमाया गया. इस यात्रा को हिंदू नव वर्ष के पहले निकाला गया. बता दें कि 22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत की शुरुआत होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस यात्रा को निकालने का उद्देश्य था कि आने वाले हिंदू नववर्ष के दिन सभी लोगों को एकत्र किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Watch: इंदौर में बिग बॉस विनर MC Stan का लाइव कॉन्सर्ट रद्द, करणी सेना के विरोध के बाद भागा रैपर, देखें वीडियो