MP Heatwave: लोकसभा चुनाव के नतीजों का सभी को इंतजार है. नतीजे आने से पहले हीटवेव के कारण बीजेपी सांसद बीमार पड़ गये हैं. बीजेपी सांसद और इंदौर से लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी 72 घंटों से निजी अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों ने अस्पताल में शंकर लालवानी से मिलने पर पाबंदी भी लगा रखी है.
शंकर लालवानी के परिजनों ने भी समर्थकों से अस्पताल नहीं आने की अपील की है. दो दिन पहले वाराणसी से चुनाव प्रचार कर शंकर लालवानी इंदौर लौटे थे. शनिवार को अचानक तेज बुखार की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने शंकर लालवानी को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी.
बताया गया है कि 102 डिग्री का बुखार होने के बाद शंकर लालवानी आईसीयू में एडमिट हुए. अब जनरल वार्ड का सामान्य इलाज चल रहा है. परिजनों के मुताबिक शंकर लालवानी को तेज बुखार और हाथ पैर में दर्द की शिकायत है. डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर शंकर लालवानी को मिलने से मना किया है.
बताया जा रहा है कि शंकर लालवानी की तबीयत फिलहाल स्थिर है. शंकर लालवानी इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. शंकर लालवानी पीएम मोदी का चुनाव प्रचार करने वाराणसी गये थे.
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बीमार पड़े बीजेपी सांसद
चुनाव प्रचार से इंदौर लौटने के बाद उनकी अचानक तबीयत खराब हो गयी. परिजन शंकर लालवानी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये. जांच रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने शंकर लालवानी को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी.
आईसीयू में इलाज के बाद शंकर लालवानी की तबीयत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. हालांकि सांसद के तबीयत खराब होने की सूचना पर बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंच गये. अस्पताल में डॉक्टरों ने सांसद को किसी से मिलने नहीं दिया. शंकर लालवानी के परिजनों ने समर्थकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है.