Indore World Record: मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर ने एक बार फिर से अनूठा कारनामा कर दिखाया है. दरअसल, स्वच्छता के मामले में पूरे देश में अनूठी छाप छोड़ने वाले इंदौर में इस बार 5 हजार महिलाओं ने एक साथ तलवार चलाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. इधर महिलाओं को तलवार चलाते देख सीएम डॉ. मोहन यादव भी नहीं रह सके और वह भी मंच पर दोनों हाथों में तलवार लेकर घूमाने लगे.
बता दें इंदौर के नेहरू स्टेडियम आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खाते में नवंबर माह की किस्त के रूप में 1573 रुपये अंतरित किए. इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 55 लाख हितग्राहियों के खाते में 333 करोड़ रुपये और 26 लाख लाड़ली बहनों के खाते में गैस सिलेंडर रिफिल के 55 करोड़ रुपये की राशि भी अंतरित की. यह राशि लोकमाता अहिल्या देवी की 300वीं जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नारी शक्ति के शस्त्र कला प्रदर्शन कार्यक्रम शौर्य वीरा में अंतरित की.
तलवार बाजी का बना विश्व रिकॉर्ड
इस दौरान स्टेडियम में एक साथ 5 हजार से अधिक महिलाओं ने तलवारबाजी का प्रदर्शन किया. स्टेडियम में महिलाओं को तलवार चलाते देख सीएम डॉ. मोहन यादव भी अपने आपको नहीं रोक सके और वह भी मंच पर दोनों हाथों में तलवार लेकर घूमने लगे. तलवारबाजी के दौरान स्टेडियम में आतिशबाजी भी की गई.
तलवारबाजी का यह प्रदर्शन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ. प्रदर्शन में 12 साल की बालिकाओं से लेकर 50 साल तक की महिलाएं शामिल हुईं.
भारत का गौरव विश्व में जाना जाता है
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में नारी सशक्तिकरण का गौरवशाली इतिहास रहा है. प्रदेश की अनेक वीरांगनाओं ने देश के स्वाभिमान और स्वतंत्रता की रक्षा में अहम योगदान दिया है. नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में भारत का गौरव विश्व में जाना जाता है. नारी सशक्तिकरण अपने देश की विशेष पहचान है. इस दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
प्रदेश में नारी सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 का संचालन किया जा रहा है. यह योजना प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.
ये भी पढ़ें: बुधनी से शिवराज चौहान की पत्नी ने बनाई दूरी, BJP प्रत्याशी के लिए नहीं किया प्रचार, आखिर क्या है वजह?