Indore Crime News: इंदौर की कनाड़िया पुलिस ने बुधवार को एक 21 वर्षीय युवक को एक बिजेनसमैन से 5 लाख रुपये की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी ने बिजनेसमैन को धमकी दी थी कि अगर उसने रुपये नहीं दिए तो वह उसके बेटे की हत्या कर देगा.


व्हाट्सएप कॉल कर आरोपी पैसों की कर रहा था डिमांड
डीसीपी रजत सकलेचा ने कहा कि बिचौली मरदाना के संपत फार्म के रहने वाले 60 वर्षीय मुरारी शाह ने कनाड़िया पुलिस से शिकायत की थी कि उन्हें व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति के फोन आ रहे हैं. उस शख्स ने दावा किया कि किसी ने उसके बेटे की हत्या का कॉन्ट्रेक्ट उसे दिया है और अगर वह अपने बेटे को बचाना चाहता है  तो उसे 5 लाख रुपये देने होंगे.


पुलिस ने आरोपी को ऐसे किया गिरफ्तार
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस दौरान एमआईजी कनाड़िया व क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की टीम गठित की गई और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शाजापुर के हरिजन मोहल्ला निवासी संदीप मालवीय को गिरफ्तार कर लिया गया. देवास से गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है जिससे उसने बिजनेसमैन को धमकी दी थी और पैसों की डिमांड की थी.


कर्ज में डूबा है आरोपी
पुलिस ने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं डीसीपी ने कहा कि आरोपी पर काफी कर्जा है और कर्ज चुकाने के लिए वह वारदात को अंजाम दे रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें


MP Weather Alert: मौसम विभाग ने दी इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, पश्चिमी इलाके में हुई औसत से 40 फीसदी अधिक बारिश


Damoh News: दमोह में दूषित पानी पीने से 2 लोगों की मौत, 10 से अधिक बीमार अस्पताल में भर्ती