MP News: इंदौर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 पैसे की इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल देखते हुए अब और भी बदमाशों पर 25 पैसे की इनाम राशि रखने की तैयारी की जा रही है. पुलिस इंदौर में लगातार बदमाशों की कमर तोड़ रही है.


इंदौर के पुलिस उपयुक्त विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कई गंभीर अपराधों में लिप्त 50 पैसे की इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह मल्हारगंज थाने के मामले में फरार था. आरोपी सौरभ उर्फ बिट्टू गौड 24 साल निवासी कृष्ण बाग कॉलोनी, पुलिस थाना एरोड्रम इंदौर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा 50 पैसे का इनाम रखा गया था. 


11 अपराध न्यायालय में है विचाराधीन 
यह आरोपी अनिल दिक्षित हत्याकांड के मुख्य गवाह को धमकाने के मामले में पकड़ा गया है. उसके खिलाफ कुल 11 अपराध न्यायालय में विचाराधीन है. मीणा ने बताया कि अपराधियों का खूब लोगों के बीच उनके नाम राशि को लेकर भी रहता है. इसलिए इन बदमाशों पर छोटा-छोटा इनाम रखकर उनकी जनता के बीच बनने वाली छवि क्या हुआ यार.


सोशल मीडिया अकाउंट्स मिली मस्तानों की टोली
पुलिस उपायुक्त विनोद कुमार मीणा ने बताया कि जो भी आरोपी पकड़े जा रहे हैं, उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं. इसी कड़ी में आरोपी सौरभ का जब सोशल मीडिया अकाउंट देखा गया तो उसमें "तांडव ग्रुप, मस्तानों की टोली, दीक्षित की गैंग, दीक्षित गैंग के विरोधी गैंग" आदि प्लेटफार्म एक्टिव थे जो कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बताए जा रहे हैं. पुलिस इन लोगों पर भी निगाह रखते हुए छानबीन कर रही है.


अब 25 पैसे का इनाम रखने की तैयारी
आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी सौरभ के साथ सक्रिय गैंग के लोगों पर अब 25 पैसे का इनाम रखने की तैयारी की जा रही है. उन पर 25 पैसे का इनाम रखकर पुलिस गिरफ्तारी लेगी.


ये भी पढ़ें: कूनो नेशनल पार्क के पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर लाए गए दो नए चीते