Indore News: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) अपने टीचिंग डिपार्टमेंट्स द्वारा प्रस्तावित प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक अस्थायी रूप से काउंसलिंग आयोजित करने जा रहा है. डीएवीवी में एडमिशन सेल कॉर्डिनेटर प्रोफेसर कन्हैया आहूजा ने कहा “यूजी कोर्सेज के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. एक बार जब हम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से परिणाम डेटा प्राप्त कर लेगें, तो हम तीन से चार दिनों के भीतर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल देंगे. ”
रजिस्ट्रेशन विंडो कब खुलेगी
उन्होंने कहा कि वे 25 सितंबर को रजिस्ट्रेशन विंडो को अस्थायी रूप से खोलेंगे और काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के लिए डीएवीवी कोर्सेज पर नजर रखने वाले सीयूईटी (यूजी) लेने वाले उम्मीदवारों के लिए 10 दिन का समय देंगे. उन्होंने कहा, "हम 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक CUET (UG) काउंसलिंग आयोजित करेंगे."
डीएवीवी की करीब 2400 सीटें सीयूईटी के जरिए भरी जाएंगी
बता दें कि डीएवीवी राज्य का एकमात्र विश्वविद्यालय है जिसने सीयूईटी (यूजी) में भाग लिया है. देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित लगभग 92 विश्वविद्यालयों ने पहली सीयूईटी (यूजी) में भाग लिया था. गौरतलब है कि डीएवीवी ने बी.कॉम (ऑनर्स), बीए (अर्थशास्त्र), पांच वर्षीय एमबीए (प्रबंधन विज्ञान), पांच वर्षीय एम.टेक पाठ्यक्रम आदि सहित लगभग 25 यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए सीयूईटी का विकल्प चुना था. पहला CUET (UG) जुलाई और अगस्त में आयोजित किया गया था, हालाँकि, यह तकनीकी गड़बड़ियों और कुप्रबंधन से प्रभावित रहा. डीएवीवी की करीब 2400 सीटें सीयूईटी के जरिए भरी जाएंगी. फिलहाल काउंसलिंग की तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें
Indore Gold-Silver Price Today: इंदौर में आज सोना-चांदी खरीदना हुआ सस्ता, चेक करें लेटेस्ट रेट