Indore Dengue Update: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर में भी कोरोना के खतरे के बीच डेंगू (Dengue) ने भी अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि शहर में डेंगू के सात मरीज पाए गए हैं. वहीं डेंगू मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने मामलों की रोकथाम के लिए कई कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं. गौरतलब है कि वेक्टर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने और घर-घर जाकर लार्वा सर्वे शुरू करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है.


एक महिला समेत सात लोग पाए गए हैं डेंगू संक्रमित
बता दें कि जिला मलेरिया अधिकारी डॉ दौलत पटेल ने कहा, “शहर में डेंगू के सात मामले सकारात्मक पाए गए, जिनमें एक महिला और 19 से 62 वर्ष आयु वर्ग के छह पुरुष शामिल हैं. सभी मरीजों की हालत स्थिर हैं.”  उन्होंने कहा कि, विभाग द्वारा मरीजों के घरों का फॉगिंग और सर्वे भी किया था, जबकि स्थानीय निवासियों से अपने आस पास सफाई रखने की अपील की गई है साथ ही कहा गया है कि अपने आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें ताकी मच्छरों का लार्वा न पनपने पाए. 


शहरभर में सर्वे के लिए टीम की गई गठित
डॉ पटेल ने कहा कि उन्होंने डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर भर में सर्वे के लिए टीमों का गठन किया है और जल्द ही गहन सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को डेंगू की चपेट में आने का खतरा ज्यादा है. उन्होंने इन हाई रिस्क ग्रुप वालों से ज्यादा अलर्ट रहने की अपील की है.


ये भी पढ़ें


Indore News: इंदौर के मेयर बोले- स्वच्छता के क्षेत्र में इनोवेशन और यातायात में सुधार है प्राथमिकता


बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar ने इंदौर में किया फिल्म 'रक्षाबंधन' का प्रमोशन, बोले- अपना लगता है शहर