MP Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) ने साल 2024-25 के लिए बजट निर्धारण कर दिया है. इसमें 1,135 करोड़ रुपये की आय और 1,100 करोड़ रुपये के खर्च का प्रावधान किया गया है. इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक में जो प्रमुख फैसले लिए गए उसमें हरियाली और विभिन्न मार्गों के निर्माण को प्राथमिकता दी गई है.


इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि नए वित्त वर्ष में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर स्टार्टअप पार्क विकसित किया जाएगा. यहां पर इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत डेवलप किया जाएगा. इसके अलावा यहां पर कन्वेंशन सेंटर भी बनाने का फैसला किया गया है. साथ ही लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में एक केंद्र विकसित किया जाएगा. इसके अलावा आईएसबीटी को इसी साल पूरा कर लिया जाएगा और कोशिश है कि 2024 में ही इसका संचालन शुरू कर दिया जाए.


इस साल बस स्टैंड शुरू करने पर विचार
दीपक सिंह ने आगे बताया कि नायता मुंडला में एक बस स्टैंड है जिसे शुरू करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा बस स्टैंड तक जाने वाली एप्रोच-रोड को बनाने का फैसला किया गया है. सीनियर सिटीजन के लिए रेजिडेंशियल कंपलेक्स बनाए जा रहे हैं, जो इस साल पूरा कर लिया जाएगा. शहर विकास को लेकर के भी इंदौर विकास प्राधिकरण काम कर रहा है और इसमें भी बजट का प्रावधान किया गया है. जैसे कि मास्टर प्लान की सड़क, पानी, बिजली की व्यवस्थाएं इन पर भी काम किया जाएगा.


हरियाली को दिया जाएगा बढ़ावा
दीपक सिंह ने बताया कि सड़कों के किनारे ग्रीन बेल्ट बनाया जाएगा और नाली अंडरग्राउंड की जाएगी. वहीं शहर में जितने भी फ्लाईओवर के काम चल रहे हैं, उनके काम 2024 में ही पूरा करने का लक्ष्य है. वहीं गांधीनगर मरीमाता और बड़ा गणपति पर नए फ्लावर बनाने पर भी प्रस्ताव लाया जाएगा. इंदौर में करीब 200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को किया जाना है, जिसका प्रस्ताव लाया जा रहा है.


ऐसे आएगी हरित क्रांति
संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा सीम राइज स्कूलों का निर्माण भी किया जा रहा है और स्कूलों को भी इस साल पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इंदौर की स्कीम 94 में एक रीजनल पार्क बनाया जाएगा. जहां पर ढाई लाख पौधे लगाने के लिए एक वृक्ष मां के नाम से अभियान चलाया जाएगा, ताकि इंदौर को हरा भरा किया जा सके. सीएनजी फ्यूल चार्जिंग स्टेशन के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण जमीन आरक्षित करेगा. वहीं बस स्टैंड पर ईवी (EV) चार्जिंग को लेकर भी व्यवस्थाएं की जाएगी.



यह भी पढ़ें: बुधनी में मचेगा घमासान, एक सीट पर टिकट के लिए उम्मीदवारों की भरमार, जानें कौन-कौन है दावेदार?