DAV UG Admission 2022: मध्य प्रदेश के इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya Vishwavidyalaya) ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज (Undergraduate Courses) में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (Common University Entrance Test ) की मेरिट सूची (Merit List) तैयार कर ली है. इसी के साथ अब एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें कि  शुक्रवार यानी आज से छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो (Registration Window) भी खोल दी जाएगी. जिसके बाद स्टूडेंट्स यूजी कोर्सेज के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. 


डीएवीवी में एडमिशन सेल कॉर्डिनेटर ने क्या कहा
डीएवीवी में एडमिशन सेल कॉर्डिनेटर प्रो कन्हैया आहूजा ने कहा,“ यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए सीयूईटी मेरिट सूची तैयार कर ली गई है. हम इसे गुरुवार को टेस्टिंग के लिए ऑनलाइन अपलोड करेंगे. टेस्टिंग से संतुष्ट होने के बाद, रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी जाएगी.”


यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए कब होगी काउंसलिंग
डीएवीवी ने अपने 23 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज को चार ग्रुप मे डिवाइड किया है. इसके तहत प्रत्येक समूह के लिए अलग-अलग मेरिट सूची तैयार की गई है. इसी के साथ बता दें कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने 17 से 21 अक्टूबर तक होने वाली काउंसलिंग के पहले दौर में 4,000 छात्रों को आमंत्रित करने की योजना बनाई है. गौरतलब है कि लगभग 79,000 छात्रों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा ऑफर किए जाने वाले प्रोफेशनल यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए CUET (UG) के लिए रजिस्टेशन कराया था. वहीं यूनिवर्सिटी ने छात्रों को ये सलाह भी दी है कि किसी भी तरह के लेटेस्ट अपडेट के लिए वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी नजर बनाए रखें. 


ये भी पढ़ें
Indore Helmet Rules: इंदौर में दोपहिया चालकों और सवारियों के लिए हेलमेट पहनना हुआ अनिवार्य, नियम ना मानने वालों पर होगी ये कार्रवाई

Indore Amazing Places: इंदौर की इन खूबसूरत जगहों को नहीं देखा तो क्या देखा, दिवाली की छुट्टियों पर कर सकते हैं घूमने का प्लान