Indore Crime News: सरकार की लाख सख्ती के बावजूद भी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला इंदौर का है. यहां लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को डिस्कॉम (Discom)  के एक इंजीनियर और एक निजी ड्राइवर को उपभोक्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.


क्या है मामला
डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आजाद नगर निवासी सुजाद खान ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि एक इंजीनियर गया प्रसाद वर्मा और एक निजी ड्राइवर गयासुद्दीन ने उन्हें पास के एक पोल से बिजली चोरी करने के लिए 83,000 रुपये का पंचनामा दिया था और उनके घर की बिजली बंद कर दी थी. इसके बाद उन्होंने 30 हजार रुपये विजिलेंस ऑफिस में जमा कराकर अपना कनेक्शन शुरू करवाया.बाद में गया प्रसाद की ओर से चालक गयासुद्दीन ने सुजाद से संपर्क किया और मामले को निपटाने के लिए 40 हजार रुपये की मांग की. वह शिकायतकर्ता पर पैसे देने का दबाव बनाता रहा जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया और मामला दर्ज करा दिया.


रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ इंजीनियर
डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर जाल बिछाया गया था और फिर आरोपी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 और आईपीसी की 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें


Bishop PC Singh: EOW ने किया पी सी सिंह को गिरफ्तार, 174 बैंक खातों के साथ हुए कई चौंकाने वाले खुलासे