Indore News: इंदौर के एक लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगने वाले हैं. दरअसल मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL) स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम के दूसरे चरण के तहत इंदौर में लगभग एक लाख स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को अमलीजामा पहनाने जा रही है.डिस्कॉम अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने उन क्षेत्रों की पहचान कर ली है जहां सबसे अधिक बिजली की हानि होती है और जिसके आधार पर पारंपरिक मीटरों को रेडियो फ्रीक्वेंसी स्मार्ट मीटर से बदलने का फैसला लिया गया है.
इन इलाकों में अनुराधा नगर, नयाता मुंडला, औद्योगिक क्षेत्र, संगम नगर, कावेरी नगर, विद्या धाम, कृष्णा पार्क, पद्मालय, एरोड्रम रोड, सुपर कॉरिडोर, तिलकपथ, विजय श्री नगर, राज नगर, बजाज खाना, सुभाष चौक, यशवंत रोड, धार रोड, सिरपुर, रानी पैलेस आदि शामिल हैं.
स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों की डिलीवरी हो जाएगी आसान
डिस्कॉम के सुपरीटेंडेंट इंजीनियर मनोज शर्मा ने कहा, "11kv के 54 फीडरों पर स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम स्थापित किए जाएंगे, जो अधिकतम बिजली नुकसान की विटनेस है, जो कि 20 से 40 प्रतिशत के बीच है." स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली मीटर रीडिंग कलेक्शन के रूप में बिलों की डिलीवरी आसान हो जाएगी.
अगले महीने से स्मार्ट मीटर लगाने का काम हो जाएगा शुरू
शर्मा ने कहा कि यह प्रोजेक्ट सरकारी योजना के तहत शुरू किया जाएगा और अगले महीने से स्मार्ट मीटर लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा. डिस्कॉम के अधिकारियों ने बताया कि इंदौर मालवा-निमाड़ क्षेत्र का पहला जिला था जहां परियोजना के पहले चरण में स्मार्ट मीटर लगाए गए थे और करीब 1.35 लाख घरेलू कनेक्शन स्मार्ट मीटर से लैस हैं. उन्होंने दावा किया, "इससे हमें संबंधित क्षेत्रों की बिजली हानि को 10 प्रतिशत से कम करने में मदद मिली है." बता दें कि डिस्कॉम ने इस परियोजना के तहत मालवा-निमाड़ के लगभग 41 शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर स्थापित करने की योजना बनाई है और यह परियोजना 400 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें