Indore Amazing Places: इंदौर की इन खूबसूरत जगहों को नहीं देखा तो क्या देखा, दिवाली की छुट्टियों पर कर सकते हैं घूमने का प्लान
दिवाली पर लॉन्ग वीकेंड है. ऐसे में अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इंदौर के नजदीक कई ऐसे अमेजिंग प्लेस हैं जहां आपको जाकर मजा आ जाएगा.
Indore Amazing Place: इंदौर को मध्य प्रदेश का सबसे साफ-सुथरा शहर माना जाता है. ये शहर कई मामलों मे अन्य शहरों के लिए मिसाल कायम करता है. इसके साथ ही इंदौर की खूबसूरती भी पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है. यहां कई ऐसी बेहतरीन और अद्भुत जगहें हैं जिनके दीदार के लिए देश ही नहीं विदेश से भी सैलानी यहां पहुंचते हैं. अगर आप भी इंदौर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको यहां के कुछ बेहतरीन और अमेजिंग प्लेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यकीन मानिए इंदौर की इन जगहों की ट्रिप आपके लिए काफी यादगार साबित होगी और आप बार-बार यहां आना चाहेंगें. चलिए इन जगहों के बारे में बताते हैं.
पातालपानी इंदौर का बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है
इंदौर घूमने की बात कर रहे हैं तो जेहन में सबसे पहले पातालपानी का नाम आता है. पातालपानी वास्तव में एक वॉटरफॉल है. यहां 250 फीट से ज्यादा की ऊंचाई से गिरता हुआ पानी मन को मोह लेता है. यहां की हरियाली भी काफी सुकून पहुंचाती है. इंदौर से पातालपानी की दूरी लगभग 40 किमी है.
ओंकारेश्वर में घूमने के लिए रोज आते हैं हजारों सैलानी
ओकारेश्वर एक धार्मिक स्थान है और विश्व फेमस है. यह नर्मदा और कावेरी नदी के संगम पर स्थित है. यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इस बेहतरीन जगह पर घूमने के लिए देश और विदेश से हर रोज सैलानी आते हैं. यहां काजल रानी गुफा, अहिल्या घाट, पेशावर घाट, ओंकारेश्वर बांध और सिद्धनाथ मंदिर सहित कई बेहतरीन जगहों पर घूमा जा सकता है. इंदौर से ओंकारेश्वर की दूरी तकरीबन 80 किमी है.
तिंछा वॉटरफॉल मन मोह लेता है
तिंछा वॉटरफॉल इंदौर के पास एक बेहद खूबसूरत और फेमस वॉटरफॉल है. इसे प्रकृति का स्वर्ग भी मानते हैं. यहां पक्षियों का चहचहाना आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. तिंछा वॉटरफॉल में 300 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. इंदौर से तिंछा वॉटरफॉल की दूरी 30 किमी है.
रालामंडल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस
रालामंडल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी इंदौर के आस-पास घूमने का अमेजिंग टूरिस्ट प्लेस है. यह समुद्र तल से 782 मीटर से भी ज्यादा की ऊंचाई पर मौजूद है. यहां प्रकृति की सुंदरता आपको मोह लेगी. इसके साथ ही सेंचुरी में आप वाइल्ड लाइफ का मजा भी ले सकते हैं. रालामंडल अभ्यारण्य को प्रवासी पक्षियों का घर भी कहा जाता है. खास बात ये है कि यहां आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इंदौर से इसकी दूरी तकरीबन 15 किमी है.