Indore Best Places: दिवाली के त्योहार की लंबी छुट्टियां आने वाली हैं ऐसे में हर कोई इन हॉलीडे को अपने -अपने तरीके से खास बनाने की प्लानिंग भी कर रहा है. वहीं कुछ लोगों ने घूमने का प्लान भी किया है. अगर आप मध्य प्रदेश के दिल कहे जाने वाले इंदौर शहर में रहते हैं और दिवाली के लॉन्ग वीकेंड पर बेस्ट टूरिस्ट प्लेस की तलाश कर रहे है तो हम आपकी ये प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं. यहां हम आपको इंदौर के कुछ ऐसे टूरिस्ट प्लेस के बारे में जहां की खूबसूरत आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.
इंदौर के गुलावट तालाब की बात है निराली
गुलावट इंदौर का काफी फेमस प्लेस है. इसे कमल का खेत या लोटस लेक या गुलावट तालाब कहा जाता है गुलावट तालाब की दूरी इंदौर से लगभग 45 किमी है. नेचर लवर्स के लिए ये जगह बेस्ट है. यहां दूर दूर तक निहारने पर पर आपको पानी में खिले हुए खूबसूरत लाल, सफेद कमल के फूल दिखाई देंगे. आसपास लगे बांस के पेड़ यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. हर रोज हजारों पर्यल लोटस लेक का दीदार करने आते हैं.
राजवाड़ा महल की खूबसूरती मोह लेगी मन
इंदौर की भव्य संरचना राजवाड़ा महल है. ये यहां का ऐतिहासिक और काफी शानदार महल है. राजवाड़ा महल का निर्माण 200 साल पहले होलकर शासकों ने करवाया था. सात मंजिला भव्य महल की सुंदरता देने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. इस महल के अंदर भगवान शिव का मंदिर स्थापित है. कहा जाता है कि शिवभक्त देवी अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिर का निर्माण करवाया था. यहां कृत्रिम झील और फव्वारे भी काफी आकर्षिक करते हैं.
इंदौर शहर की खूबसूरती को बढ़ाता है लालबाग पैलेस
इंदौर शहर की खूबसूरती को यहां का लालबाग पैलेस चार चांद लगा देता है. लालबाग पैलेस का निर्माण सन 1884 में होलकर शासकों ने करवाया था. 75 एकड़ में फैले लालबाग पैलेस का निर्माण युवराज शिवाजीराव होलकर के रहने के लिए करवाया गया था. लालबाग पैलेस भव्यता, कलात्मकता और सुंदरता का नायाब उदाहरण है. इस महल के निर्माण में रोमन शैली, पेरिस के राजमहलों वाली सजावट, बेल्जियम की कांच कला, कलात्मक झाड़ फानूस, कसारा संगमरमर के स्तंभ इस्तेमाल किए गए हैं. दरबार हॉल में छतों पर निहायत ही खूबसूरत पेंटिंग्स देखी जा सकती है. महल के परिसर में 1600 प्रजातियों के गुलाब लगे हैं.
पातालपानी है बेहतरीन पिकनिक स्पॉट
पातालपानी इंदौर का पिकनिक स्पॉट इंदौर है. इंदौर से लगभग 60 किमी की दूरी पर स्थित पातालपानी विशाल झरने, ऊंचे ऊंचे पहाड़ों की सुंदरता और खूबसूरती से प्रयटकों को बरबस अपनी और खींच लेता है. यहां की हरियाली अलग छटां बिखेरती है. यहां घूमने का मजा इसलिए भी है क्योंकि यहां पर्यटकों के मनोरंजन के लिए हेरिटेज ट्रेन चलाई जाती है. हेरिटेज ट्रेन में बैठकर पर्यटक जमकर फोटो सेशन कराते हैं.
ये भी पढ़ें