Gold-Silver Price Today in Indore: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी (Gold-Silver) के रेट में गुरुवार, 15 सितंबर को भी गिरावट देखी जा रही है. इसका असर तमाम राज्यों के सर्राफा बाजार में भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि कामेक्स पर चांदी 35 सेंट टूटी है और 19.50 डालर प्रति औंस रह गई है जिसके बाद इंदौर (Indore) में चांदी आज 550 रुपये घट गई है. वहीं कॉमेक्स पर सोना 22 डालर टूटने के बाद 1705 डालर प्रति औंस रहा गया है. जिसके बाद इंदौर में सोने पर आज 225 रुपये कम हो गए हैं.  यानी आज इंदौर में सोना-चांदी खरीदना सस्ता हो गया है. चलिए सोने के प्रति ग्राम आज क्या रेट हैं यहां जानते हैं


इंदौर (Indore) में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने के रेट (15 सितंबर 2022)



  • इंदौर में 1 ग्राम सोना का रेट- 4 हजार 630 रुपये

  • इंदौर में 8 ग्राम सोना का रेट- 37 हजार 40 रुपये

  •  इंदौर में 10 ग्राम सोने का रेट- 46 हजार 300 रुपये


इंदौर (Indore) में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने के रेट (15 सितंबर 2022)



  • इंदौर में 1 ग्राम सोना का रेट - 5 हजार 7 रुपये

  • इंदौर में 8 ग्राम सोना का रेट- 40 हजार 56 रुपये

  •  इंदौर में 10 ग्राम सोने का रेट- 50 हजार 70 रुपये


इंदौर में आज चांदी हुई सस्ती
इंदौर में आज चांदी के रेट भी कम हो गए हैं. आज चांदी पर 550 रुपये की कटौती हुई है जिसके बाद आज यहां 1 किलोग्राम चांदी का रेट 61 हजार 270 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Indore Crime News: डिस्कॉम के इंजीनियर और ड्राइवर ने मांगी थी 10 हजार की रिश्वत, रंगे हाथों हुए गिरफ्तार


MP Cheetah: PM मोदी के जन्मदिन पर विदेश से एमपी आएंगे चीते, जिराफ और जेब्रा को भी लाने की तैयारी तेज