Indore Hanuman Chalisa Video: इंदौर में 25 मार्च को पितृ पर्वत पर अनूठा का आयोजन किया गया. इंदौर के पितृ पर्वत पर 51 हजारों भक्तों का एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है.
ये सभी भक्त अनूठा कार्यक्रम के दौरान इंदौर के पितृ पर्वत पर आए थे. इस कार्यक्रम का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर और नेता कैलाश विजयवर्गीय की अगुआई में शुरू किया गया था. सोशल मीडिया पर एक साथ 51 हजार भक्तों का एक साथ हनुमान चलीसा करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
गायक सुरेश वाडकर ने किया चालीसा का पाठ
इस कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू होने से पहले कैलाश विजयवर्गीय ने भक्तों को अपने ऊपर जल छिड़कने के लिए कहा था. इस कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ गायक सुरेश वाडकर ने किया था. गायक वाडकर के साथ ही 51 हजार भक्तों ने भी हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया था. जिसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
'हनुमान जी पावर हाउस है'
इस कार्यक्रम के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने श्री श्री रविशंकर से कहा कि भारत के सभी नौजवानों के पास हनुमान चलीसा को पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इंदौर के सभी मोहल्लों में एक हनुमान चालीसा क्लब बनाया जाएगा, जहां लोग जाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आगे कहा कि नौजवानों को नशे से दूर करने के लिए उन्हें एक अच्छी एनर्जी से जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि नौजवानों को हनुमान जी से जोड़ेंगे. कैलाश विजयवर्गी ने आगे कहते हुए कहा कि हनुमान जी पावर हाउस है. इसलिए जो नौजवान नशे में डूब चुके हैं, उन्होंने हनुमान जी से जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जब नौजवान हनुमान जी से जुड़ेंगे तो वह नशा करना बंद कर देंगा.
ये भी पढ़ें: Indore: 5 करोड़ का गबन, कॉल गर्ल और गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी, इंदौर के भ्रष्टाचारी बाबू के चौंकाने वाले कारनामे