Indore: इंदौर के होटल रूम में तैयार हो रही थी महिला, पर्दे पर पड़ी नजर तो होश उड़ गए! पढ़ें पूरी खबर
Indore Hotel: कोलकाता का रहने वाला एक कपल इंदौर के एक होटल में रुका था. महिला रूम में तैयार हो रही थी. इस दौरान महिला की नजर पर्दे पर पड़ती है, तो उसका होश उड़ जाता है.
Indore Hotel: इंदौर के होटल में कोलकाता का रहने वाला एक कपल रुम लेकर रुका था. यह कपल इंदौर के सोलारिस होटल में रुका था. सोलारिस होटल इंदौर के भवर कुअर थाना क्षेत्र में पड़ता है. कुछ काम से पती होटल सो बाहर गया था. इस दौरान महिला अपने रूम में तैयार हो रही थी. तभी महिला की नजर रूम में टंगे पर्दे पर गई, उसके होश उड़ गए. होटल के हाउस कीपिंग के तीन स्टाफ पर्द के पिछे से महिला को तैयार होते हुए देख रहे थे.
महिला पर्दे के पिछे देखती है कि तीन हाउस कीपिंग स्टाफ पर्दे के पिछे से देख रहे है. यह सब मामला को देखकर महिला घबरा गई. हाउस कीपिंग स्टाफ की ये घीनौनी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिला ने इस के बारे में होटल को बताया. मिहला के शिकायत पर होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. इस सीसीटीवी कैमरे में तीनों युवक दिखे हैं.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोलकाता का रहने वाला यह कपल इस घटना को लेकर इंदौर के भंवरकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इंदौर के भंवरकुआं थाने के प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ जांच शुरू कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने भी सीसीटीवी कैमरे को देखा है और इसके आधार पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गाय है.
कमरा इस्तेमाल करने से पहले हो जाएं सावधान
इससे पहले भी ऐसा मामला सामने आया था. बता दें कि बीते साल एक होटल के रूम में कैमरा की मदद से रिकॉर्डिंग का मामला सामने आया था. डिजिटल का जमाना है. होटल में ऐसे में धोखाधड़ी करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा कर के लोग को लूटते हैं. ऐसे में आप भी घुमने के लिए जाते हैं तो सावधानी बहुत जरूरी है. होटल में रूम को सावधानी से चेक करने की जरूरत है और सतर्क रहने की जरूरत है. आप कभी भी चेंजिंग रूम में जाए, तो आपको हिडेन कैमरा को पता करने की ट्रीक मालूम होनी चाहिए. क्योंकि ऐसा बहुत से कांड देखा जा रहा है, जिसमें लोगों के निजी पलों को रिकॉर्ड कर लिया जाता है. इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. होटल रूम को इस्तेमाल करने से पहले आपको कमरे की अच्छी तरह से चेक कर ले. होटल रूम के सभी लाइट को बंदकर के और खिड़की दरवाजे और पर्दे लगाने दें. इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट ऑन कर के रूम की चारों तरफ तलाशी ले. इससे आसानी से हिडेन कैमरा के बारे में पता लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Navi Mumbai: शॉर्ट फिल्म के लिए खतरनाक स्टंट करना 20 साल की लड़की को पड़ा भारी, आठवीं मंजिल से गिरकर मौत