MP Crime News: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस को एक दुल्हन की तलाश है. दुल्हन पर शादी के बाद युवक को लूटने का आरोप है. दुल्हन लुटेरा गैंग के लिए काम करती थी. एरोड्रम पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इंदौर की रहने वाली युवती की शादी गुजरात के युवक से हुई थी. शादी के बाद पति दुल्हन को लेकर अहमदाबाद चला गया. ससुराल में दुल्हन ने कुछ दिन बिताये.
एक दिन मौका पाकर इंदौर की लुटेरी दुल्हन आधी रात को अहमदाबाद से भाग गयी. साथ में ससुराल से कैश और 10 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई. सुबह पीड़ित युवक ने दुल्हन की तलाश की. ढूंढने के दौरान युवती की काली करतूत उजागर हुई. युवक को पता चला कि दुल्हन पहले भी ससुराल से जेवरात लेकर फरार हो चुकी है. युवती की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद पीड़ित युवक इंदौर पहुंचा. उसने एरोड्रम थाना में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.
गुजराती परिवार को लुटेरी दुल्हन ने बनाया निशाना
बताया जा रहा है कि युवती के परिजन भी धोखाधड़ी में शामिल रहे हैं. पीड़ित दूल्हे ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. डीसीपी विनोद कुमार मीना के मुताबिक पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत दर्ज करवाने वाला गुजरात का युवक है. इंदौर की लड़की से गुजराती युवक ने शादी की थी. शादी के बाद दुल्हन ससुराल चली गयी. एक दिन अहमदाबाद के युवक को चकमा देकर ट्रेन से लुटेरी दुल्हन रफूचक्कर हो गयी. साथ में ससुराल से सोने और चांदी के जेवरात भी ले गयी. पीड़ित युवक ने जेवरात की कीमत 10 लाख रुपये बताई है. फरियादी का कहना है कि दुल्हन साथ में घर से कैश भी ले गयी है. माना जा रहा है कि लूट का खेल गैंग बनाकर खेला जा रहा है.
ये भी पढ़ें-