(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: इंदौर में गेर उत्सव के दौरान शख्स पर चप्पलों की बौछार, वीडियो देख लोग बोले- 'शर्मनाक'
Indore Viral Video: इंदौर में गेर उत्सव के दौरान पानी के टैंकर पर खड़े शख्स पर लोग उसपर चप्पलों की बौछार कर देते हैं. इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
Rang Panchmi 2023: इंदौर शहर में आज रंगपंचमी के मौके पर धूमधाम से गेर यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में करीब पांच लाख लोग शामिल हुए. सोशल मीडिया पर इस उत्सव से जुड़े कई वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं. उन्हीं में से के एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शक्स टैंकर पर खड़ा होकर लोगों पर पानी डाल रहा है. इतने में लोग उसपर चप्पलों की बौछार कर देते हैं. इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, यूजर्स चप्पल से हमला करने की इस घटना को शर्मनाक भी बता रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पानी के टैंकर पर खड़ा है सबपर पानी बरसा रहा है. इतने में लोग उसपर चप्पलो से हमला करने लग जाते हैं. शख्स खुद को बचने की पूरी कोशिश करता है लेकिन लोग उसपर ताबड़तोड़ हमला करते हैं. इस घटना के बाद से लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना को शर्मनाक बताया है. वहीं, कुछ लोग पुलिस से शिकायत करने की भी अपील की है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वही, लोग भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वीडियो देखकर यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'त्योहार के दिन ऐसी हरकत शोभा नहीं देती.' एक और यूजर ने लिखा, 'उसे चप्पलों से क्यों मार रहे हो.' वहीं, एक यूजर ने शख्स की तरफ से कहा कि उसे इस घटना की शिकायत पुलिस से करनी चाहिए. बता दें कि इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके है.
ये भी पढ़ें-
Watch: रंग-गुलाल से सराबोर हुआ इंदौर, 5 लाख लोगों के बीच शहर में निकली 3 किमी लंबी गेर, देखें वीडियो